28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलकत्ता हाईकोर्ट के जज प्रतीक प्रकाश बनर्जी का निधन

कलकत्ता हाईकोर्ट के सेवारत न्यायाधीश प्रतीक प्रकाश बनर्जी का शुक्रवार सुबह निधन हो गया है। उनकी मौत का कारण हृदय गति रुक जाना बताया जा रहा है...

2 min read
Google source verification
कलकत्ता हाईकोर्ट के जज प्रतीक प्रकाश बनर्जी का निधन

कलकत्ता हाईकोर्ट के जज प्रतीक प्रकाश बनर्जी का निधन

कोलकाता

कलकत्ता हाईकोर्ट के सेवारत न्यायाधीश प्रतीक प्रकाश बनर्जी का शुक्रवार सुबह निधन हो गया है। उनकी मौत का कारण हृदय गति रुक जाना बताया जा रहा है। वे 51 वर्ष के थे। उन्हें सितंबर 2017 में कलकत्ता उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया था। 25 जनवरी 1995 को वह बार काउंसिल के सदस्य बने थे और हाई कोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की थी। उच्च न्यायालय के बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता और भूतपूर्व सचिव स्वर्गीय मुकुल प्रकाश बनर्जी और दिवंगत लेखा बनर्जी के पुत्र न्यायमूर्ति बनर्जी ने कलकत्ता विश्वविद्यालय के कलकत्ता बॉयज़ स्कूल और यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ लॉ से शिक्षा प्राप्त की। बार में रहते हुए उन्होंने कई विषयों पर टिप्पणियां लिखीं, जिनमें बंगाल एक्साइज एक्ट, आवश्यक वस्तु अधिनियम, मूल पक्ष नियम और अपीलीय पक्ष नियम शामिल हैं। वह एनयूजेएस में एक अतिथि व्याख्याता रहे और कॉन्ट्रैक्ट, कंपनी और "क्लिनिक" क्लास लेते रहे। वे "प्रोतिक दा" नाम के से, लॉओक्टोपस पर एक ब्लॉग लिखते थे।
एक न्यायाधीश के रूप में उन्होंने व्यक्तिगत स्वतंत्रता और लैंगिक समानता को बरकरार रखते हुए निर्णय दिए। बाल देखभाल अवकाश से वंचित करने के मामले में न्यायमूर्ति बनर्जी ने कहा था कि "लोकतांत्रिक संवैधानिकता की प्रामाणिक मांगों के साथ पितृसत्ता असंगत है, इसकी दृढ़ता लोकतंत्र के लिए एक सतत खतरा है। पिछले साल, उन्होंने कानून के एक सवाल के जवाब में सनसनीखेज सीबीआई बनाम कोलकाता पुलिस मामले में आईपीएस राजीव कुमार को गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा देने का आदेश पारित किया था।
इसमें विधि प्रश्न था कि "क्या सीबीआई ऐसे व्यक्ति की हिरासत में पूछताछ कर सकती है, जो अभियुक्त नहीं है?" उन्होंने एक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो की वैधता के बारे में भी सवाल उठाए थे और मामले को बड़ी पीठ को भेजा था। उन्होंने इस आधार पर एक मामले की सुनवाई करने से भी इनकार कर दिया कि वकील उनके 'फेसबुक मित्र' थे।