8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जांबाज अभिनंदन की रिहाई पर कोलकाता में जश्र

- वीर सपूत के देश में कदम रखते ही लोग खुशी से झूम उठे - भारत माता की जय! वीर अभिनंदन का ‘अभिनंदन ’! के नारे लगाए - लगभग 56 घंटे तक पाक ने लोगों का कराया इंतजार

2 min read
Google source verification
Kolkata West Bengal

जांबाज अभिनंदन की रिहाई पर कोलकाता में जश्र

कोलकाता

भारतीय वायुसेना के जांबाज पायलट अभिनंदन की रिहाई पर कोलकातावासियों ने शुक्रवार रात जमकर जश्र मनाया। लगभग 56 घंटे दुश्मन की सरजमीं पाकिस्तान पर समय गुजारने के बाद रात 9:20 बजे जैसे ही अभिनंदन ने अटारी बॉर्डर के रास्ते भारत की धरती पर कदम रखा कोलकाता में जगह-जगह आतिशबाजी शुरू हो गई। दोपहर से भारत माता के वीर सपूत की सकुशल वापसी का इंतजार कर रहे लोग एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगा कर खुशियां मनाने लगे। पूरे देश की भांति कोलकाता के लोग भी बेसब्री से इस ऐतिहासिक घड़ी के इंतजार में थे। सुबह से लोग वीर अभिनंदन की वापसी की पल-पल की जानकारी के लिए टीवी सेट के सामने चिपके बैठे थे। करांची से अभिनंदन के काफिले के रवाना होने के बाद अटारी बॉर्डर पहुंचे काफी देर लगी। इससे लोगों में थोड़ी मायूसी नजर आई। पाकिस्तान के रवैये को लेकर लोग थोड़े आशंकित लगने लगे, लेकिन लोगों ने धर्य नहीं खोया। टीवी से एक मिनट के लिए अलग नहीं हुए। न्यूज चैनल पर जैसी ही अभिनंदन की वापसी की तस्वीर दिखी लोग खुशी से झूम उठे। भारत माता की जय! वीर अभिनंदन का ‘अभिनंदन ’! के नारे लगाने लगे। कोलकाता वासियों ने एक सुर में कहा कि अभिनंदन तुम्हारी शौर्य गाथा हम कभी नहीं भुलेंगे। भारत माता की आन-बान और शान रक्षा की खातिर तुमने जिस अदम्य साहस का परिचय दिया वो मिशाल के तौर पर देखा जाएगा।
कार्यालय से घर जाकर भी लोगों ने अभिनंदन से संबंधित खबरों से खुद को अलग नहीं किया। भारत माता की आन की खातिर जान की बाजी लगा देने वाले दिलेर पायलट के साथ दुश्मनों ने उनकी सरजमी पर क्या सलूक किया, यह जानने के लिए लोग घरों में देर रात तक टीवी पर निगाहें टिकाए रहे। लोग इस उम्मीद में बैठे रहे कि शायद वीर अभिनंदन मीडिया से मुखातिब हो जाएं और पाक फाइटर विमानों के हमले और पाकिस्तान में हुई घटनाओं के बारे में कुछ बताएं।

ऐसा ही माहौल जिलों एवं राज्य के अन्य शहरों में था। हावड़ा, हुगली, उत्तर एवं दक्षिण 24 परगना, बर्दवान, नदिया, बीरभूम, पूर्व एवं पश्चिम मिदनापुर आदि जिले तथा दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी, आसनसोल, दुर्गापुर आदि शहरों में भी जश्र का माहौल रहा।