14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम ममता ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड किया जारी

कहा, पैसे के अभाव में अब किसी की पढ़ाई नहीं रुकेगी, दस लाख तक शिक्षा ऋण ले सकते हैं विद्यार्थी

less than 1 minute read
Google source verification
सीएम ममता ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड किया जारी

सीएम ममता ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड किया जारी

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को राज्य सचिवालय नवान्न में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड जारी किया। इसका लाभ 10वीं कक्षा पास से लेकर शोध कार्य करने वाले छात्र-छात्राएं को मिलेगा। इसके तहत विद्यार्थी आसानी से दस लाख तक शिक्षा ऋण ले सकते हैं, जिसकी गारंटर राज्य सरकार होगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव से पहले उन्होंने विद्यार्थियों के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड देने की घोषणा की थी।
उसे वे इस दिन पूरा कर रही हैं। पैसे के अभाव में अब किसी की पढ़ाई नहीं रुकेगी। इसके जरिए शिक्षा ऋण लेकर विद्यार्थी सिर्फ बंगाल या देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी पढ़ाई कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के जरिए डिप्लोमा, शोध, एमबीबीएस और इंजीनियरिंग सहित अन्य क्षेत्र में पढ़ाई के लिए ऋण लिया जा सकता है। विभिन्न कोचिंग संस्थानों में पढऩे वाले छात्रों को भी इसका लाभ मिलेगा, जो राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं, जिनमें आईआईटी, आईआईएम, एनएलयू, आईएएस, आईपीएस, डब्ल्यूबीपीएस शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि यह कार्ड सिर्फ बंगाल के छात्र-छात्राओं या फिर उन्हें मिलेगा, जो दस साल से बंगाल में रह रहे हैं। विद्यार्थियों को चालीस वर्ष की आयु तक इसका फायदा मिलेगा। नौकरी मिलने के बाद कर्ज चुकाने के लिए 15 साल का समय दिया जाएगा। आसान किस्तों में साफ्ट लोन के रूप में चुकाना होगा।

टैब के लिए दस हजार देगी सरकार
मुख्यमंत्री ने बताया कि कि 12 वीं में जाने वाले छात्र-छात्राओं को राज्य सरकार की ओर से टैब खरीदने के लिए दस हजार रुपए दिए जाएंगे। चुनाव के कारण बंद सबुज साथी योजना के तहत छात्र-छात्राओं को साइकिल देने का काम शुरू किया जाएगा। इसके तहत 12 लाख विद्यार्थियों को साइकिल दी जाएगी।