scriptकोरोना का प्रभाव न पड़े म्युजियम पर, किया जा रहा है सेनीटाइज करने का काम | Corona does not affect the museum, the work of sanitizing is being don | Patrika News
कोलकाता

कोरोना का प्रभाव न पड़े म्युजियम पर, किया जा रहा है सेनीटाइज करने का काम

संग्रहालय 20 मार्च से परयटकों के लिए बंद कर दिया गया था।

कोलकाताApr 30, 2020 / 12:04 am

Vanita Jharkhandi

कोरोना का प्रभाव न पड़े म्युजियम पर, किया जा रहा है सेनीटाइज करने का काम

कोरोना का प्रभाव न पड़े म्युजियम पर, किया जा रहा है सेनीटाइज करने का काम


कोलकाता
कोराना का संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भारतीय संग्रहालय को सेनीटाइज करने का काम किया जा रहा है। भारतीय संग्राहलय में पौराणिक धरोहर संग्रहित किया है। सूत्रों के अनुसार यहां पर ममी, विशाल हाथी, डायनासोर के कंकाल मौजूद है। इसके अतिरिक्त कई ऐसी चीजें भी है जिसको संक्रमण से बचाने की आवश्यकता है। मालूम हो कि कोलकाता महानगर में म्युजियम लोकप्रिय है। विदेशी पर्यटकों की संख्या भी अच्छी खासी है। इसके अतिरिक्त शोध करने वाले भी आते है। हालांकि म्युजियम को कोरोना के कारण मार्च माह से ही बन्द कर दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारतीय संग्रहालय कोरोना के लिए लोक डाउन होने के पहले से ही बन् कर दिया गया था। संग्रहालय 20 मार्च से परयटकों के लिए बंद कर दिया गया था। सिर्फ आगंतुक ही नहीं बल्कि संग्रहालय के सभी कार्यालय भी उस दिन से बंद कर दिए गए हैं। इससे पहले कि अनगिनत आगंतुक आए। इनमें कई विदेशी भी थे। इसे ध्यान में रखते हुए, केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने इसे सेनेटाइज करने को कहा गया है। मंगलवार से म्युजियम को सेनेटाइज करने का काम शुरू हो गया है।

Hindi News / Kolkata / कोरोना का प्रभाव न पड़े म्युजियम पर, किया जा रहा है सेनीटाइज करने का काम

ट्रेंडिंग वीडियो