
West Bengal News: ममता बनर्जी के 'अस्पताल में गलत इलाज' के बयान से राज्य की सियासत गरमाई
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (mamata banerjee) की बुधवार को राज्य सचिवालय नवान्न में संवाददाता सम्मेलन के दौरान की गई टिप्पणी उनके लिए आफत बन गई। दरअसल ममता बनर्जी (mamata banerjee) ने अपने स्वास्थ्य का ज़िक्र करते हुए कहा कि अस्पताल में गलत इलाज (wrong treatment in hospital) के कारण उनके पैर में संक्रमण सेप्सिस में बदल गया। ममता ने कहा कि मैं 55 दिनों के बाद नवान्न आई हूं। उनके इस बयान के बाद से राज्य के विपक्षी दलों ने उन पर हमला बोलते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग की हैं। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के(mamata banerjee) पास ही स्वास्थ्य विभाग का प्रभार हैं।
ममता ने मीडिया से पूछा कि अच्छा बताएं तो भारत के कौन-कौन मुख्यमंत्री घर से काम करते हैं? मुख्यमंत्री का कार्यालय वहां होता है जहां वह रहते हैं। अस्पताल में गलत इलाज (wrong treatment in hospital) के कारण मुझे संक्रमण हो गया। मेरे हाथ में पांच दिनों तक सेलाइन का चैनल लगा हुआ था। मेरी स्पेन यात्रा और दुर्गा पूजा को भी शामिल कर कहा जा रहा है कि इतने दिनों बाद सीएम सचिवालय आई हैं। गौरतलब हैं कि ममता बनर्जी (mamata banerjee) के घुटने में लगी चोट का इलाज राज्य के ही सरकारी अस्पताल SSKM में चल रहा था।
ममता की टिप्पणी पर भाजपा का प्रहार
ममता की टिप्पणी पर भाजपा (bjp) ने हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री राज्य के सरकारी मल्टी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टरों पर भरोसा नहीं कर सकती हैं। नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के गलत इलाज पर स्वास्थ्य मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। यह राज्य के सबसे प्रतिष्ठित सरकारी अस्पताल को जेबकतरों का सुरक्षित ठिकाना बनाने की गलत कोशिश का नतीजा है।
वामदल ने भी साधा निशाना
वहीं राज्य के वाम दाल नेताओं ने कहा कि इस भ्रष्ट स्वास्थ्य मंत्री के कार्यकाल में यहां के डॉक्टर इलाज कम कर रहे हैं और राजनीतिक एवं प्रशासनिक दबाव में फर्जी दस्तावेज बनाने पर ज्यादा ध्यान देने को मजबूर हैं। माकपा (cpi) नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि यह राज्य के सर्वश्रेष्ठ अस्पताल का सबसे अच्छा विज्ञापन है।
CPI & BJP attacked mamata banerjee statement about wrong treatment in hospital
Published on:
02 Nov 2023 07:12 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
