
चहूं ओर चकाचौंध, पूजा के पहले विश्वकर्मा पूजा की भीड़
कोलकाता . दुर्गापूजा का आगाज हाबो-हवा से आ रही है। महानगर में हर कही लोग उत्साह में नजर आ रहा है। दुर्गापूजा में चन्दरोज बाकी है वहीं विश्वकर्मा पूजा के स्वागत में जुटे लोगों मानो दुर्गापूजा का ही आहवान कर रहे है।
दुकानों व कारखाने को सजावट
विश्वकर्मा पूजा के लिए कारखाने, दुकानों में विशेष सजावट सोमवार को की गई। सफाई करने के बाद रंगीन कागजों व रंगबिरंगी रोशनी से सजाया गया। विश्वकर्मा पूजा के मौके पर काम नहीं होगा। ऐसे में पूरे कारखाने व दुकानों को सजाया गया।
मूर्तियों का सजा बाजार
पूजन के लिए छोटी-बड़ी विश्वकर्मा की प्रतिमाओं से बाजार सजा दिखा। जहां फुटपाथ थे वहां पर भी प्रतिमाओं से भर गए थे। बागुईआटी का बाजार हो या फिर बैंक आफ इंडिया मोड़, मानिकतला, कालीघाट आदि जगह-जगह पर विश्वकर्मा पूजा की प्रतिमाओं से पटा पड़ा है। वही बहुत से स्थानों पर बड़ी-बड़ी मूर्तियां कारखाने, लोह आदि के दुकानों व व्यसायिक स्थल पर भी सजाई गई है।
आकाश में रंग-बिरंगी तितलियों की तरह उड़ेगी पतंगे
बंगाल में विश्वकर्मा पूजा के मौके पर पतंगबाजी की जाती है। इसके लिए पहले से ही पंतगबाज अपने-अपने मंजे को धार देने में जुटे रहते हैं। भोर से ही तितलियों की तरह पतंगें आसमान में उड़ती नजर आएगी। वैसे तो मौसम को देखते हुए रविवार से ही पतंगों की पेंच लगने लगी है।
होगी राना पूजा
विश्वकर्मा पूजा के पहली रात को विभिन्न तरह के व्यजंन तैयार कर लिए जाते है। विश्वकर्मा पूजा के मौके पर ठण्डा खाना खाया जाता है। इसमें विभिन्न प्रकार के भाजी आदि बंगली लजीज व्यंजन होता है।
Published on:
17 Sept 2019 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
