2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मृत बच्ची को लेकर चिकित्सक दम्पती में खींचातानी

पाटुली थाना इलाके में मृत बच्ची को लेकर चिकित्सक दम्पती के बीच खींचातानी का मामला सामने आया

2 min read
Google source verification
doctor couple

कोलकाता . पाटुली थाना इलाके में मृत बच्ची को लेकर चिकित्सक दम्पती के बीच खींचातानी का मामला सामने आया। पति ने पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। शिकायत के आधार पर बच्ची का अन्तिम संस्कार रोक दिया गया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए एमआर बांगुर अस्पताल भिजवाया गया है।


मिली जानकारी के मुताबिक डॉ. रामचन्द्र भद्र की शादी वर्ष 2013 में डॉ. देवयानी गोस्वामी के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच कलह शुरू हो गई। दोनों अलग रहने लगे। देवयानी गर्भवती हो चुकी थी। जुलाई 2015 में बच्ची का जन्म हुआ था। बच्ची मां के पास ही थी। वर्ष 2016 में गले में खाना अटकने से बच्ची कोमा में चली गई। कई अस्पतालों में इलाज हुआ पर बच्ची कोमा से बाहर नहीं निकली। बाद में घर पर ही उसे वेंटिलेशन में रखा गया।
पति रामचन्द्र भद्र ने पत् नी पर लापरवाही का आरोप लगाया। कहा गया कि उनकी पत्नी ने अत्यधिक खाना खिलाकर बच्ची की ऐसी हालत की है।


इस बारे में अदालत में मामला भी किया गया। जिसके बाद अदालत ने मेडिकल बोर्ड के गठन का निर्देश दिया। इस बीच बच्ची देवयानी के ही पास थी। इधर, गत बुधवार की देर रात को एक नर्सिंगहोम में बच्ची की मृत्यु हो गई। देवयानी के मुताबिक उसने इसकी सूचना रामचन्द्र को एसएमएस से दी थी।


रामचन्द्र ने बताया कि रात को आए मैसेज पर उसने ध्यान नहीं दिया। सुबह जैसे ही उसे बच्ची के मारे जाने का पता चला वह गांगुलीबागान स्थित देवयानी के घर पहुंचा, जहां ताला लगा हुआ था। मालूम चला कि देवयानी मृत बच्ची को लेकर मेमारी में अपने माता-पिता के पास चली गई है। वहीं उसका अंतिम संस्कार किया जा रहा था।


रामचन्द्र ने पाटुली थाने में शिकायत दर्ज कराई। मेमारी थाने से पुलिस ने सम्पर्क कर शव के अन्तिम संस्कार को रोक लिया। शव को एमआर बांगुर अस्पताल में ले जाया गया जहां शुक्रवार को पोस्टमार्टम हुआ।