पश्चिम बंगाल के कोलकाता में दुर्गा पूजा की धूम…परम्परा और आधुनिकता का अनूठा मेल
पश्चिम बंगाल के कोलकाता महानगर के बेलेघाटा 33 पल्ली का आकर्षक पंडाल सभी को लुभा रहा है। बेलेघाटा संधानी क्लब की प्रतिमा देखते ही बन रही है। बेलेघाटा का बेहतरीन पंडाल सभी का दिल जीत रहा है। इंटाली की भव्य प्रतिमा मन में बस जा रही है। महानगर के शोभाबाजार राजबाड़ी की दुर्गा प्रतिमा देखते ही बन रही है।