29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मालदह में विस्फोट, 2 की मौत, 7 घायल

- एक के बाद एक हुए चार विस्फोट

2 min read
Google source verification
Kolkata west bengal

मालदह में विस्फोट, 2 की मौत, 7 घायल

कोलकाता

मालदह जिले के इंग्लिशबाजार थाना संलग्न इलाके में मंगलवार की दोपहर बम विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों के नाम विश्वजीत घोष व बापी घोष है। विस्फोट में 7 लोग घायल हुए हैं। उन्हें मालदह मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार मंगलवार की दोपहर 3 बजे के करीब महदीपुर पार्किंग लॉट के पास बम विस्फोट की आवाजें सुनाई दी। एक के बाद एक ४ विस्फोट हुए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल पर 9 लोग घायल पड़े मिले। सभी को पुलिस ने तत्परता के साथ अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दो की मौत हो गई। एक ओर जहां स्थानीय लोग इसे गुटीय विवाद का नतीजा बता रहे हैं। वहीं मृतकों एवं घायलों की हालत देखकर पुलिस को संदेह है कि बम बनाने के दौरान यह हादसा हुआ है। घटना की जांच में जुटी पुलिस पार्किंग स्थाल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल पर मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

-------------------

तृणमूल कांग्रेस में गुटीय संघर्ष, गोलीबारी, १ घायल

कोलकाता
कूचबिहार जिले के दिनहाटा थाना क्षेत्र के गीतालदेह गांव में सोमवार की रात तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में झड़प हुई। इस दौरान हुई गोलीबारी में तृणमूल कांग्रेस का एक कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का नाम ईमोन हुसैन है। उसे दिनहाटा महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों के अनुसार स्थानीय पंचायत पर अपना दबदबा बनाने के लिए तृणमूल कांग्रेस और युवा तृणमूल कांग्रेस के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर युवा तृणमूल कांग्रेस के कुछ सदस्यों ने सोमवार की रात तकरीबन 11 बजे पीडि़त के घर पर हमला कर दिया। पीडि़त के परिजनों का आरोप है कि हमलावरों ने पहले तो ईमोन की पिटाई की , फिर उसकी हत्या करने के लिए गोली चला दी। उन्होंने बताया कि अगर उसने घटनास्थल से भागने की कोशिश ना की होती तो शायद वह आज जीवित ना होता। हालांकि युवा तृणमूल कांग्रेस के नेता व समर्थकों ने इसे झूठा आरोप बताते हुए विपक्ष की साजिश बताया है। घटना को लेकर लेकर दीनाहाटा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने घटना की जांच शुरु कर दी है।