
एयरपोर्ट के पास रसायन कारखाने में आग
- कारखाने में किसी प्रकार की अग्निशमन व्यवस्था थी अथवा नहीं? दूसरी ओर यह भी प्रश्न उठ रहा है कि हवाई अड्डे के निकट रसायन का कारखाना कैसे चल रहा है?
कोलकाता. कोलकाता हवाई अड्डे के निकट एक रासायनिक कारखाने में बुधवार को आग लग गई। बॉयलर में लगी आग ने भयावह रूप धारण कर लिया। पांच दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू में किया। कारखाने को काफी नुकसान हुआ। पुलिस ने बताया कि कारखाने में काम करने वाले श्रमिक बाहर निकल भागे। पास के स्कूल में छुट्टी देकर बच्चों को घर भेज दिया गया। दमकलकर्मी जांच कर रहे हैं कि कारखाने में आग कैसे लगी। कारखाने में किसी प्रकार की अग्निशमन व्यवस्था थी अथवा नहीं? दूसरी ओर यह भी प्रश्न उठ रहा है कि हवाई अड्डे के निकट रसायन का कारखाना कैसे चल रहा है? इस पर भी जांच की जा रही है। आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने कारखाने के मालिक से पूछताछ की है।
Published on:
01 Mar 2019 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
