
Goodnews: यह पेशकश करने वाला पहला ऑनलाइन , जानें क्या
उनलोगों के लिए है खुशखबरी
कोलकाता. देश में स्टार्टअप कंपनियां एक से बढ़कर एक सेवा दे रही हैं। सिटी ऑफ ज्वॉय कोलकाता में भी स्टार्टअप कंपनी बेहतरीन सेवा देने के वादे के साथ बाजार में उतरी है। उसने दावा किया कि वह बहुत कम समय के भीतर घर पर सामान पहुंचाने की पेशकश करने वाला देश का पहला ऑनलाइन मंच है। देखा जाए तो महानगर में शराब पीने वालों के लिए खुशखबरी है। हैदराबाद की एक कंपनी का दावा है कि वह महज 10 मिनट के भीतर घर तक शराब पहुंचाने की व्यवस्था कर देगी। हैदराबाद स्थित स्टार्टअप कंपनी ने कोलकाता शहर में सीमित समय के भीतर शराब की आपूर्ति करने की सेवा शुरू की है।
--
आपूर्ति में एआई का भी इस्तेमाल
हैदराबाद की इनोवेंट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड की ओर से संचालित ब्रांड बूजी ने एक बयान में यह सेवा शुरू करने की जानकारी दी। कंपनी का दावा है कि वह 10 मिनट के अंदर खरीदार को शराब उपलब्ध करा देगी। कंपनी ने कहा कि इस त्वरित सेवा के लिए आर्टिफिशियल इटेलीजेंसी (एआई) का भी इस्तेमाल किया जाता है।
--
आबकारी विभाग ने दी मंजूरी
कंपनी के बयान के मुताबिक इस त्वरित आपूर्ति सेवा के लिए राज्य के आबकारी विभाग से मंजूरी मिल गई है। दरअसल बूजी एक आपूर्ति एग्रीगेटर मंच है जो शराब की नजदीकी दुकानों से उत्पाद लेकर उपभोक्ता तक पहुंचाता है। बूजी के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेकानंद बलिजेपल्ली ने कहा कि प्रौद्योगिकी के उन्नत इस्तेमाल से शराब आपूर्ति और उपयोग से जुड़ी तमाम आशंकाओं को दूर करने की कोशिश की गई है। अब देखना है कि महानगरवासी इस सेवा का कितना उपयोग करते हैं।
Published on:
02 Jun 2022 07:28 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
