1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा को 5 साल दीजिए, बंगाल को सोनार बांग्ला बनाएंगे: शाह

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा और किसानों, मजदूरों, विस्फोटों की समस्या का हल पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के पास होने का दावा किया। शाह ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है, जिसकी वजह से वह जनता से कट गई है।

3 min read
Google source verification
भाजपा को 5 साल दीजिए, बंगाल को सोनार बांग्ला बनाएंगे: शाह

भाजपा को 5 साल दीजिए, बंगाल को सोनार बांग्ला बनाएंगे: शाह

रैली: यह तो सिर्फ शुरुआत, चुनाव में अकेली रह जाएंगी दीदी
200 से ज्यादा सीटों के साथ अगली सरकार बनाएगी भाजपा
मिदनापुर. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा और किसानों, मजदूरों, विस्फोटों की समस्या का हल पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के पास होने का दावा किया। शाह ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है, जिसकी वजह से वह जनता से कट गई है। उन्होंने भरोसा जताया कि भाजपा प्रदेश में 200 से ज्यादा सीटों के साथ अगली सरकार बनाएगी। यहां बड़ी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि टीएमसी की राजनीतिक हिंसा और धमकाने का कोई फायदा नहीं होगा। भाजपा अध्यक्ष के काफिले पर हमला हुआ, हमारी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं की हत्या हुई। उन्होंने दोहराया कि आप (टीएमसी) जितनी हिंसा करेंगे, भाजपा उतनी ही मजबूत होगी। विधानसभा चुनावों से पहले बहुत से लोगों के सत्ताधारी दल छोडऩे पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने कहा कि दीदी ने भाजपा पर दोषारोपण के लिए पार्टी सदस्यों को लोभ देने का आरोप लगाया, लेकिन मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब उन्होंने टीएमसी बनाने के लिए कांग्रेस छोड़ी थी, तब क्या यह दलबदल नहीं था? यह तो सिर्फ शुरुआत है। चुनाव में वह अकेली रह जाएंगी। उन्होंने जय श्री राम के नारे के साथ तृणमूल सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।
शाह ने लोगों से कहा कि आपने तीन दशक कांग्रेस को, 34 साल कम्युनिस्टों को और 10 साल ममता दीदी को दिए। भाजपा को 5 साल का समय दीजिए, हम बंगाल को सोनार बांग्ला बनाएंगे।
--
सारी समस्या का हल भाजपा सरकार
उन्होंने कहा कि बंगाल में किसानों की समस्याओं का समाधान पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार है। बंगाल में मजदूरों की समस्याओं का समाधान भाजपा सरकार है। बंगाल में लगातार हो रहे विस्फोटों और हमलों का हल भाजपा सरकार है। शाह ने कहा कि 300 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने बंगाल में अपनी जान गंवाई है, लेकिन हम नीचे झुकेंगे नहीं। जितना अधिक टीएमसी हम पर हमला करेगी, उतनी ही आक्रामक तरीके से हम जीत की ओर बढ़ेंगे।
--
तोलाबाजी, तुष्टीकरण में किया परिवर्तित
रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा में जो लोग आज आ रहे हैं वो मां माटी मानुष के नारे के साथ निकले थे, लेकिन ममता दीदी की सरकार ने मां माटी मानुष के नारे को तोलाबाजी, तुष्टीकरण और भतीजावाद में परिवर्तित कर दिया। उन्होंने कहा कि दीदी आपने बंगाल में विकास का वादा किया था। ऐसा कभी नहीं हुआ। भ्रष्टाचार बढ़ा, गुंडागर्दी बढ़ी। पीएम मोदी द्वारा अम्फान के दौरान भेजा गया सारा पैसा टीएमसी लोगों की जेब में चला गया।
--
अच्छे लोग जुड़ रहे पीएम मोदी से
शाह ने कहा कि शुभेंदु भाई के नेतृत्व में कांग्रेस, तृणमूल, सीपीएम सभी पार्टी से अच्छे लोग आज भाजपा में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करने के लिए भाजपा से जुड़े हैं। मैं बंगाल के युवाओं से पूछना चाहता हूं कि आपका क्या दोष है? बंगाल में विकास क्यों नहीं हुआ? मैं बंगाल के किसानों से पूछना चाहता हूं कि पीएम मोदी द्वारा भेजे जा रहे सालाना 6 हजार रुपए आपको क्यों नहीं मिल रहे हैं?
--
आ रहे स्थिति को बदलने
गृह मंत्री ने कहा कि ममता दीदी कहती हैं कि भाजपा दूसरे लोगों को अपनी पार्टी में शामिल कर रही है। मैं उन्हें कांग्रेस में उनके दिनों की याद दिलाना चाहता हूं। लोग बंगाल की स्थिति को बदलने के लिए भाजपा के साथ आ रहे हैं, तो वह चिंतित क्यों है? उन्होंने कहा, आज पश्चिम बंगाल में हमारे साथ एक सांसद, नौ विधायक, एक पूर्व मंत्री, एक एमओएस, 15 काउंसलर, 45 चेयरमैन और जिला पंचायत के दो अध्यक्ष जुड़े हैं।
--
इन नेताओं ने थामा भाजपा का दामन
गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में एक तृणमूल सांसद सुनील मंडल, एक पूर्व सांसद दशरथ तिर्की, विधायक तापसी मंडल, अशोक डिंडा, सुदीप मुखर्जी, सैकत पांजा, शीलभद्र दत्ता, दीपाली विश्वास, सुकरा मुंडा, विश्वजीत कुंडू और बी. माइति व पूर्व मंत्री श्यामापदा मुखर्जी ने भाजपा का दामन थामा।