बैरकपुर. रेलवे जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंची जीआरपी, रेलवे पुलिस को लोगों के विरोण्ध के बाद बैरंग लौटना पड़ा। उत्तर 24 परगना जिले के बरानगर के दक्षिणेश्वर रेलवे क्वार्टर और रेलवे की अतिक्रमित जमीन पर अवैध रूप से बसे लोगों को हटाने पहुंची जीआरपी और रेल पुलिस को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। इसे लेकर इलाके में घंटों तनाव का माहौल बना रहा। अंत में रेलवे प्रशासन को वापस लौटना पड़ा। रेलवे प्रशानस द्वारा कई बार-बार यहां के लोगों को हटाने का प्रयास किया गया लेकिन सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के हस्तक्षेप से उन्हें विफलता का सामना करना पड़ा है। सूत्रों के अनुसार दक्षिणेश्वर रेलवे क्वार्टर के निकट मंगलवार सुबह से स्थानीय लोग रास्ता अवरोध कर धरने पर बैठे थे।
तो लोग सडक़ पर आ जाएंगे
विरोध प्रदर्शन कर धरना पर बैंठे लोगों का कहना है कि 40 से 50 वर्षों से वे लोग यहां रह रहे हैं, अगर आज उन्हें यहां से हटा दिया जाएगा तो वे लोग सडक़ पर आ जाएंगे। जब तक किसी और स्थान पर उनके रहने की व्यवस्था नहीं की जाती है, तब तक वे लोग यहां से नहीं जाएंगे। इस विषय में स्थानीय पार्षद अङ्क्षरदम भौमिक ने कहा कि रेलवे प्रशासन पांच से छह बार इन लोगों को हटाने की कोशिश कर चुका है।
पुनर्वास की व्यवस्था तक बचाने का प्रयास जारी रहेगा
पार्षद ने रेलवे के अधिकारियों से बात कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया। उनका कहना है कि जब तक सरकार की तरफ से इनके पुनर्वास की व्यवस्था नहीं की जाती तब तक उन्हें बचाने का प्रयास जारी रहेगा। स्थानीय पार्षद ने वहां के रहनेवाले स्थानीय निवासी प्रदर्शनकारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि पुनर्वास के बिना किसी से भी जगह खाली नहीं कराई जाए। उन्होंने कहा कि हम हर वक्त उन सभी गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए तैयार हैं, उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर विरोध खत्म कराया गया।