
एम्बुलेंस से लेकर अस्पताल भर्ती कराने से संबंधित हेल्पलाइन नम्बर जारी
कोलकाता
राज्य में दैनिक कोरोना संक्रमण 10,000 से अधिक हो गए है। दैनिक मौतें की संख्या भी 60 के आसपास देखी जा रही है। ऐसी स्थिति में पश्चिम बंगाल सरकार ने एक विशेष आपातकालीन नंबर जारी किया है। किसी भी जरूरत के मामले में कोविड के रोगियों को 1600-313-444-222 पर स्वास्थ्य विभाग में कॉल कर सकते है।
24-घंटे एम्बुलेंस सेवा के लिए दो नंबर जारी किए गए हैं। जिनमें 033-4090-2929 है। कोलकाता नगर निगम संख्या 033-2219-7202 / 2241-1255। कोविड स्थिति में वीडियो कॉल या फोन में डॉक्टर की सलाह और दवा के लिए 033-2356-6001 नंबर दिया गया है। लाइन 24 घंटे खुली रहेगी। इसके अलावा, कोलकाता नगरनिगम के नियंत्रण कक्ष को दिन के किसी भी समय 033-226-1212 / 1313 पर कॉल कर दिया जा सकता है। यदि आप अस्पताल में भर्ती होना चाहते हैं, तो आपको 1800-313-444-222 पर कॉल कर सकता है साथ ही 633596 व्हाट्सएप पर कोलकाता नगर निगम से भी संपर्क कर सकते हैं।
अवसाद के मामले में, आम जनता मनोचिकित्सक की मदद लेने के लिए सुबह 9 से 9 बजे तक 1800-313-444-222 पर कॉल कर सकते है।
Published on:
22 Apr 2021 08:58 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
