
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कितनी सीटें जीतेंगी ममता बनर्जी
कोलकाता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को दावा किया कि इसबार की चुनाव में उनकी सीटें 221 से कम नहीं आएंगी। वह इस बार भी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं। उन्हें जीत का 110 फीसदी विश्वास है। वह एक न्यूज़ चैनल क़े कार्यक्रम को सम्बोधित कर रही थीं।सीटों के बारे में तो ममता बनर्जी ने एक्जेक्ट संख्या नहीं बताई लेकिन उन्होंने कहा कि हमें दो बार जितनी सीटें मिली हैं, इस बार उससे ज्यादा तो जरूर आएंगी। ममता ने कहा कि उनकी पार्टी की सीटें इस बार 221 से कम नहीं आएंगी।
वर्ष 2011 में तृणमूल कांग्रेस ने 184 सीटें जीती थीं, जबकि 2016 में बड़ी बढ़त बनाते हुए 211 सीटों पर कब्ज़ा जमाया था।
---
लोगों को जाति और धर्म क़े नाम पर बाँटती है भाजपा
ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कभी जाति की राजनीति नहीं हुई, लेकिन अब भाजपा ने इसकी शुरुआत कर दी है। भाजपा के लोग हर धर्म को एकसाथ लेकर नहीं चलते हैं, बल्कि बांटने का काम करते हैं। भाजपा ने बंगालियों को भी बांट दिया है, उन्होंने बंगालियों को भी बंगालियों से लड़ा दिया है.
Published on:
11 Feb 2021 10:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
