8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

हावड़ा आन्दुल रोड: 10 अक्टूबर तक वाहनों का नियंत्रण

शुक्रवार की देर रात से केएमडीए की ओर पाइप लाइन बिछाने का काम शुरु कर दिया है।

2 min read
Google source verification
Kolkata West bengal

हावड़ा आन्दुल रोड: 10 अक्टूबर तक वाहनों का नियंत्रण

- पाइप बिछाने का काम शुरू

- रात को 11 बजे से लेकर सुबह ६ बजे तक सभी वाहनों पर रोक
हावड़ा

हावड़ा के आन्दुल रोड पर पाइप बिछाने का काम शुक्रवार की रात से शुरू हो गया। केएमडीए की ओर से हॉसखाली पोल से लेकर दानेशेख लेन तक काम चल रहा है। शुक्रवार की देर रात से केएमडीए की ओर पाइप लाइन बिछाने का काम शुरु कर दिया है। यह काम 10 अक्टूबर को खत्म होगा। 1.60 किलोमीटर तक के दायरे में यह काम होगा। पुलिस आयुक्त तन्मय राय चौधरी ने बताया कि रात 11 बजे से लेकर सुबह 6 तक सभी वाहनों पर प्रतिबंध लागू रहेगा। आलमपुर से नाजीरगंज (सत्येन बोस रोड) और द्वितीय हुगली सेतु से भी इस दिशा में जाने वाले वाहन में लागू होगा। मालवाही वाहनों के लिए आलमपुर से लेकर नाजीरगंज (सत्येन बोस रोड)तक के लिए 24 घंटे नो इंट्री रहेगी। जबकि रात को 11 बजे रात से सुबह 6 बजे तक पूरी तरह से आन्दुल रोड बंद रहेगा। डी सी ट्रैफिक जफर अहमद किदवई ने बताया कि रात को केवल आन्दुल रोड बंद रहेगा। मालवाही वाहनों पर २४ घंटे का प्रतिबंध लगाया गया है। इस मार्ग से जाने वाले वाहनों को दूसरे मार्ग से भेजा जाएगा। इसके लिए पुलिस बल तैनात रहेंगे। हावड़ा नगर निगम के 45 नंबर वार्ड की पार्षद व मेयर इन कॉसिल की सदस्य नसरीन खातून ने बताया कि राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम के प्रयास से ही पानी की पाइप लाइन बिछाने का कार्य केएमडीए ने शुरू किया है। निगम के चेयरमैन अरविंद गुहा ने बताया कि जिन इलाके में निगम का पानी नहीं जाता था उन इलाके में भी अब जलापूर्ति शुरू हो जाएगी। इससे इलाके के लोगों को परेशानी होगी। हावड़ा नगर निगम अौर शहरी विकाश मंत्रालय ने लोगों को होने वाली असुिवधा के लिए खेद व्यक्त किया है अौर लोगों ने सहयोग की अपील की है।