30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘आई कैन फ्लाई’ की पहली लाइफ स्टाइल प्रदर्शनी में झलकी विशेष बच्चों की प्रतिभा

बॉलीवुड पॉप सिंगर उषा उत्थुप ने किया उद्घाटन

2 min read
Google source verification
kolkata

‘आई कैन फ्लाई’ की पहली लाइफ स्टाइल प्रदर्शनी में झलकी विशेष बच्चों की प्रतिभा

कोलकाता. महिला उद्यमी मीनू बुधिया की ओर से स्थापित ‘आई कैन फ्लाई’ 4 बी, वाल्मीकि स्ट्रीट (मैडॉक्स स्क्वायर) में अपनी पहली लाइफ स्टाइल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। बॉलीवुड पॉप सिंगर उषा उत्थुप ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उद्घाटन में मीनू बुधिया के साथ उनकी बिटिया प्राची (विशेष बच्ची) भी उपस्थित थी। विशेष जरूरतों वाले युवाओं के लिए बने सेंटर ‘आई कैन फ्लाई’ के छात्रों ने उत्साह के साथ अतिथियों का स्वागत किया। पिछले एक माह से अधिक समय से वे इस प्रदर्शनी के लिए तैयारियां कर रहे थे। प्रत्येक छात्र को उनकी क्षमताओं के अनुसार कार्यभार सौंपने के साथ प्रशिक्षित किया गया था। विशेषकर प्रदर्शनी, सजावट, रिसेप्शन और हेल्पडेस्क के प्रबंधन कार्य को छात्रों ने बखूबी अंजाम दिया। राखी से पहले आयोजित इस प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए अभिभावकों के साथ आए बच्चों आदि ने परिजनों व मित्रों के लिए अनेक उपहार खरीदे। ‘आई कैन फ्लाई’ स्टॉल में विशेष जरूरतों वाले बच्चों की ओर से बनाए गए स्नैक्स और क्राफ्ट वस्तुओं को प्रदर्शित किया गया था। सभी ने इन बच्चों की प्रतिभा की सराहना करने के साथ मीनू बुधिया के इस पहल की प्रशंसा की। आगंतुकों ने प्रदर्शनी को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया। ‘आई कैन फ्लाई’ विशेष जरूरतों वाले बच्चों और व्यस्कों के लिए प्रारंभिक कौशल निर्माण संस्थान सहित एक ऐसा मंच प्रदान करता है, जहां वे अपने अंदर छुपी योग्यता के प्रति जागरूक हो सकें। विभिन्न कॅरियर विकल्पों से रूबरू होते हुए वे उज्जवल भविष्य के लिए आवश्यक कौशल और व्यापक प्रशिक्षण हासिल कर सकें। विशेष जरूरतों वाले बच्चों को आई कैन फ्लाई एक स्थिर कार्यस्थल प्रदान करता है। यहां प्रिंसिपल सुगंधा रामकुमार के नेतृत्व और अनुभवी शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में ‘आई कैन फ्लाई’ फूड फैक्ट्री, ‘आई कैन फ्लाई’ क्राफ्ट फैक्ट्री, डिजिटल स्टूडियो और कैफे ‘आई कैन फ्लाई’ छात्रों को नई मंजिलों को हासिल करने के लिए तैयार कराय जाता है, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और आत्म-मूल्य का ज्ञान होता है।