
जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान में बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था
अलीपुरदुआर . मणिपुर से पांच पेशेवर गैंडा तस्करों के अलीपुरदुआर के जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान में आकर शिकार करने की पुख्ता सूचना पाकर वन विभाग ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। उद्यान आने-जाने वाले पयर्टकों की कड़ी जांच की जा रही है। चारों ओर मुश्तैदी बरती जा रही है।
वन विभाग के सूत्रों के अनुसार नागालैंड और मणिपुर के पांच पेशेवर तस्करों के जलदापाड़ा आने की सूचना मिली है। गिरोह का निशाना एक सींग वाले गैंडे हैं। यह जानकारी मिलने के बाद उद्यान में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबन्द की गई है। आस-पास के गांव मंें अनजाने व्यक्तियों की आवाजाही पर नजर रखी जा रही है। पयर्टकों पर भी निगरानी कड़ी की गई है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गैंडे के सींग की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में मुंहमागी कीमत मिलती है। इसलिए गैंडों के लिए प्रसिद्ध जलदापाड़ा उद्यान में तस्कर शिकार करने के लिए सेंध मारते हैं। वर्ष 2014-15 की गणना में उद्यान में 216 गैंडे पाए गए थे।
वर्ष 2014 से लेकर २०१५ के अगस्त माह तक आठ गैंडों का शिकार किया गया था। वहीं वर्ष 2018 की 5 फरवरी तक कोंदालबस्ती इलाके में एक गैंडे का शिकार किया गया था।
वनमंत्री विनयकृष्ण बर्मन ने बताया कि उद्यान की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। हाई अलर्ट जारी किया गया है। विभाग की टीम सचेत है।
एटीएम काउंटर तोड़कर लाखों ले उड़े
तमलुक . पूर्व मिदनापुर के तमलुक थाना इलाके में मंगलवार तड़के व्यस्ततम सड़क पर स्थित राष्ट्रीय बैंक के एटीएम काउंटर को तोड़कर लाखों रुपए लेकर चोर चम्पत हो गए। पुलिस ने बताया कि एटीएम की सुरक्षा के लिए कोई सुरक्षा प्रहरी नहीं था। कांकटिया बाजार के निकट हल्दिया-मेचेदा राज्य मार्ग पर यह एटीएम है। मंगलवार तड़के चोर गैस कटर की मदद से एटीएम तोड़कर रुपए लेकर भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस व बैंक कर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। चहल-पहल वाले इस मार्ग पर इस तरह से एटीएम तोड़कर रुपए लूटे जाने पर सभी हैरानी जता रहे हैं। पुलिस का मानना है कि चोरों ने साजिश के तहत इस लूट को अंजाम दिया है। सीसीटीवी में फुटेज की मदद से चोरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। माना जा रहा है कि बिना सुरक्षा प्रहरी के होने के कारण चोर ने एटीएम को तोड़ा है।
Published on:
24 Oct 2018 04:00 am
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
