scriptसीएम ममता ने मां-माटी-मानुष की खुशहाली के लिए देवी काली से की प्रार्थना | Patrika News
कोलकाता

सीएम ममता ने मां-माटी-मानुष की खुशहाली के लिए देवी काली से की प्रार्थना

पश्चिम बंगाल में काली पूजा और दिवाली की धूम रही। रंग-बिरंगी रोशनी और सजे-धजे पंडालों के साथ पूरे राज्य में उत्सव का माहौल रहा। मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर आयोजित काली पूजा की तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने पूजा-अर्चना भी की। उन्होंने देवी काली के लिए भोग बनाने का एक वीडियो भी साझा किया। ममता ने अपने पोस्ट में कहा कि मां-माटी-मानुष की खुशहाली के लिए देवी से मेरी प्रार्थना। यह पूजा मेरी मां ने 1978 में शुरू की थी और यह इसका 46वां वर्ष है।

कोलकाताNov 02, 2024 / 04:16 pm

Rabindra Rai

1 month ago

Hindi News / Videos / Kolkata / सीएम ममता ने मां-माटी-मानुष की खुशहाली के लिए देवी काली से की प्रार्थना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.