1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता

सरकारी नौकरियों की हो रही बारिश, नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यर्थी हो रहे खुश

सरकारी नौकरियों की बारिश हो रही है। नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यर्थी खुश हो रहे हैं। एक अभ्यर्थी सुकुमार रॉय ने कहा कि नियुक्ति-पत्र पाकर मुझे खुशी हो रही है। जो लोग यहां पर मौजूद थे, उन्हें नियुक्ति-पत्र सौंपा गया है। मेरा चयन सीआरपीएफ में हुआ है। वहीं एक दूसरे अभ्यर्थी प्रताप चंद्र दास ने कहा कि रोजगार मेला के तहत नियुक्ति पत्र पाकर मुझे खुशी महसूस हो रही है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पीएम मोदी ने जो बात कही, उसने हम लोगों को काफी प्रेरित किया। अच्छे माहौल में यह कार्यक्रम हुआ। सिलीगुड़ी में हमारी तैनाती होगी। वहीं सुजाता ने कहा कि नियुक्ति पत्र से मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। मेरा मानना है कि यह हमारे मेहनत का फल है। मेरा चयन बीएसएफ में हुआ है।

Google source verification

सरकारी नौकरियों की बारिश हो रही है। नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यर्थी खुश हो रहे हैं। एक अभ्यर्थी सुकुमार रॉय ने कहा कि नियुक्ति-पत्र पाकर मुझे खुशी हो रही है। जो लोग यहां पर मौजूद थे, उन्हें नियुक्ति-पत्र सौंपा गया है। मेरा चयन सीआरपीएफ में हुआ है। वहीं एक दूसरे अभ्यर्थी प्रताप चंद्र दास ने कहा कि रोजगार मेला के तहत नियुक्ति पत्र पाकर मुझे खुशी महसूस हो रही है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पीएम मोदी ने जो बात कही, उसने हम लोगों को काफी प्रेरित किया। अच्छे माहौल में यह कार्यक्रम हुआ। सिलीगुड़ी में हमारी तैनाती होगी। वहीं सुजाता ने कहा कि नियुक्ति पत्र से मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। मेरा मानना है कि यह हमारे मेहनत का फल है। मेरा चयन बीएसएफ में हुआ है। केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर के हाथों नियुक्ति पत्र मिलना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए रोजगार मेला के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में चयनित 71,000 से अधिक कर्मियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किया। रोजगार मेला के तहत कोलकाता और जलपाईगुड़ी में भी चयनित हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। कोलकाता में कार्यक्रम का आयोजन बीएसएफ, दक्षिण बंगाल द्वारा किया गया। जलपाईगुड़ी जिले के बीएसएफ परिसर, राधाबाड़ी में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। सूर्यकांत शर्मा, महानिरीक्षक, बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के पर्यवेक्षण में 227 चयनित अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार, जयंत कुमार रॉय, सांसद मौजूद थे।