1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ममता बनर्जी की पार्टी राखी बांध कर देगी सौहार्द का संदेश

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रक्षा बंधन त्योहार को सौहार्द दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है।

2 min read
Google source verification
kolkata west bengal

ममता बनर्जी की पार्टी राखी बांध कर देगी सौहार्द का संदेश

- रक्षाबंधन: क्रीड़ा व युवा कल्याण विभाग ने की पहल
कोलकाता.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रक्षा बंधन त्योहार को सौहार्द दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है। इसे देखते हुए क्रीड़ा व युवा कल्याण विभाग ने जोरदार पहल की है। कोलकाता समेत राज्य के विभिन्न जिलों में रक्षा बंधन पर्व के तहत सौहार्द दिवस मनाया जाएगा। विभागीय मंत्री अरूप विश्वास की उपस्थिति में तृणमूल कार्यकर्ता धर्मतल्ला (ट्राम डिपो) में लोगों को राखी बांध कर साम्प्रदायिक सौहार्द का संदेश देंगे। क्रीड़ा विभाग के एक अधिकारी के अनुसार रविवार सुबह 11 बजे से विभागीय कर्मचारी तथा तृणमूल की महिला शाखा के पदाधिकारी समाज के हर वर्ग को राखी बांधेंगे। 2011 में तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री रक्षा बंधन त्योहार को सौहार्द दिवस के रूप में मना रही हैं।

रक्षा बंधन पर जिलों में उत्साह का माहौल-
रक्षा बंधन को लेकर कोलकाता सहित जिलों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। कोलकाता और उससे सटे उपनगरों उत्तर व दक्षिण 24 परगना के अलावा हावड़ा, हुगली, बांकुड़ा, बीरभूम, पुरूलिया, पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मुख्यालय मिदनापुर समेत विभिन्न भागों में रक्षाबंधन को ले हर तरफ अपूर्व उत्साह देखने को मिला। जिलों में राखी के बाजार देखते ही बनती है। मिठाईयों की दुकानों में भी भीड़ जुटने लगी है। मिदनापुर कॉलेज के सामने वामपंथी छात्र संगठन एसएफआई कार्यकर्ताओं ने शिविर लगाकर एक-दूसरे को राखी बांध कर शुभकामनाएं दीं। संगठन के नेता सौगत पंडा ने कहा कि हम इस पर्व को रक्षाबंधन के तौर पर नहीं बल्कि सांप्रदायिक सौहार्द के प्रतीक के तौर पर मनाते हैं, क्योंकि यह अवसर हमें आपस में मिल-जुल कर रहने की सीख देती है। मिदनापुर नगरपालिका वार्ड पांच के विधाननगर में भी तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर ही राखी लेकर निकल पड़े।
-------------
सीएम ममता बनर्जी ने दी ओणम की बधाई

कोलकाता.

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो तथा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मलयालियों के पवित्र त्योहार ओणम पर बधाई दी है। सोशल नेटवर्क ट्वीटर पर शनिवार को ममता ने मलयालम लोगों को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि प्रदेश में हाल ही में आए भीषण बाढ़ से तबाही से उबर पाने में केरल के लोग सक्षम होंगे। अपने संदेश में ममता ने लिखा, ‘मेरे मलयाली भाइयों और बहनों को ओणम की बधाई।’ उन्होंने उम्मीद जताई कि बाढ़ की तबाही से लोग उबर पाएंगे और अगले साल अच्छी फसल की तैयारी करेंगे।