29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीबीआईएम क्षेत्र में लागू हो एमवी कानून – एमसीसीआई

कहा, चेम्बर बनाएगा नया फोरम

2 min read
Google source verification
MCC President Vishal Jhajharia

बीबीआईएम क्षेत्र में लागू हो एमवी कानून - एमसीसीआई

मर्चेंट ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री (एमसीसीआई) के नव निर्वाचित अध्यक्ष विशाल झाझरिया ने बुधवार को कहा कि एमसीसीआई दिसंबर में बांग्लादेश, भूटान, भारत और म्यांमार (बीबीआईएम) क्षेत्र में मोटर वेहिकल (एमवी) एक्ट तेजी से लागू करने के लिए चेम्ब एक फोरम बनाने का फैसला किया है। उस फोरम के जरिए बीबीआईएम क्षेत्र में एमवी एक्ट लागू करने के मुद्दे को उठाएगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में उक्त देशों के बीच अंतर-क्षेत्रीय व्यापार क्षमता से बहुत कम है। सम्पूर्ण एमवी एक्ट इस क्षेत्र में अंतर-क्षेत्रीय व्यापार को बढ़ावा दे सकता है। इस क्षेत्र के प्रत्येक देश की अपनी समस्याएं हैं, जिनका समाधान किया जाना बहुत जरूरी है।
कोलकाता

मर्चेंट ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री (एमसीसीआई) ने बांग्लादेश, भूटान, भारत और म्यांमार (बीबीआईएम) क्षेत्र में मोटर वेहिकल (एमवी) एक्ट तेजी से लागू करने की मांग मांग की है। इसके लिए चेम्बर एक फोरम बनाने का फैसला किया है। चेम्बर के नव निर्वाचित अध्यक्ष विशाल झाझरिया ने बुधवार को कहा कि एमसीसीआई दिसंबर में उक्त फोरम बनाएगा और उस फोरम के जरिए बीबीआईएम क्षेत्र में एमवी एक्ट लागू करने के मुद्दे को उठाएगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में उक्त देशों के बीच अंतर-क्षेत्रीय व्यापार क्षमता से बहुत कम है। सम्पूर्ण एमवी एक्ट इस क्षेत्र में अंतर-क्षेत्रीय व्यापार को बढ़ावा दे सकता है। इस क्षेत्र के प्रत्येक देश की अपनी समस्याएं हैं, जिनका समाधान किया जाना बहुत जरूरी है।

- शुरू करेगा तकनीकी प्रशिक्षण पाठ्याक्रम
झझरिया ने बताया कि कुशल कर्मी बनाने के लिए एमसीसीआई दूसरे संगठनों के पार्टनरशीप में तकनीकी और व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिए डिमांड-ड्राइव अल्पकालीक पाठ्यक्रम शुरू करेगा। इस पाठ्यक्रम शुरू करने का मूल उद्देश्य अकुशल लोगों को प्रशिक्षण दे कर कुशल कर्मी बनाने के साथ ही अल्प कुशल कर्मी को प्रशिक्षण दे कर उन्हें पूर्ण रुप से कुशल बनाया जाना है। इसके अलावा एमसीसीआई कृषि-निवेशकों का फोरम बनाने की योजना बना रहा है। इसका उद्देश्य कृषि संबंधित सभी पक्षों के बीच विचार-विमर्श का सिलसिला शुरू करना है। इस फोरम के जरिए एमसीसी कृषि आधारित व्यवसाय से जुड़े सभी लोगों को एक जगह पर लाएगा और उनकी समस्याओं के समाधान करने के साथ ही उनके कारोबार को बढ़ावा देने की दिशा में काम करेगा।