19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनोरंजन पार्क में बंदरों का कब्जा

घरों में कैद हैं बच्चे

less than 1 minute read
Google source verification
मनोरंजन पार्क पर बंदरों का कब्जा

मनोरंजन पार्क पर बंदरों का कब्जा

हुगली. चंदननगर क्षेत्र में नगर निगम के अंतर्गत आने वाले हुगली नदी के तट पर स्थित मनोरंजन पार्क पर इन दिनों बंदरों का कब्जा है। बच्चों की बजाय पार्क में बंदरों को देखा गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते मनोरंजन पार्क बंद हैं। अब यहां बंदरों ने आतंक मचा रखा है, जिसकी वजह से यहां लोगों ने अपने बच्चों को भेजना बंद सा कर दिया है। हालांकि बंदरों ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है।
मनोरंजन पार्क में तरह तरह के झूले का लुफ्त उठाने वाले बच्चे घरों में कैद हैं। उनके लिए इंटरनेट ही मनोरंजन का साधन बना हुआ है। पार्क में इन दिनों बंदरों के झुण्ड को देखा जा सकता है।

नहीं पहुंचाया नुकसान
लोगों ने बताया कि अक्सर ये बंदर सुबह आते हैं और शाम तक रहते हैं। राहगीर अपने मोबाइल फोन से इनकी तस्वीर लेते हैं। लोगों का कहना है कि बंदरों ने किसी तरह का उत्पात या नुकसान नहीं पहुंचाया है। इससे लोग थोड़ी राहत महसूस कर रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से इन बंदरों को पकड़ने की मांग की है।