29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

West Bengal-तारकेश्वर जाने के लिए पांच लाख से अधिक कावडिय़ों ने उठाया गंगाजल

डीआईजी राजौरिया ने भी कावड़ लेकर तारकेश्वर धाम की ओर किया प्रस्थान-कावडिय़ों से पटा पथ

2 min read
Google source verification
West Bengal-तारकेश्वर जाने के लिए पांच लाख से अधिक कावडिय़ों ने उठाया गंगाजल

West Bengal-तारकेश्वर जाने के लिए पांच लाख से अधिक कावडिय़ों ने उठाया गंगाजल

Kolkata . पांच लाख से अधिक कावडिय़ों ने बैद्यवाटी के निमाई तीर्थ घाट पर रविवार को आस्था की डुबकी लगाने के बाद घटों में पवित्र गंगाजल भरकर तारकेश्वर Tarakeswar धाम की तरफ प्रस्थान किया। इस दौरानं पूरा इलाका कावडिय़ों से पट गया। बोल बम भोलेबाबा पार करेंगे के जोरदार नारों का उद्घोष हुआ। वहीं कड़ी सुरक्षा के बीच डीआईजी (बर्दवान रेंज) आलोक राजौरिया ने वैद्यवाटी के निमथीर्थ घाट पर हुगली नदी में आस्था की डुबकी लगाने के बाद कावड़ यात्रा की शुरुआत की और भोलेनाथ की नगरी की तरफ प्रस्थान किया। कावडिय़ों का जत्था बड़े बड़े पीतल व स्टील के कलशों में गंगा जल भरकर भोलेनाथ का सावन के तीसरे सोमवार के दिन जलाभिषेक के लिए निकल पड़ा। कवडिय़ों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए।
डीआईजी (बर्दवान रेंज) आलोक राजौरिया ने बताय कि कावड़ लेकर शिव नगरी की तरफ जाने में बहुत ही सुखद अनुभव हो रहा है। पूरा इलाका भक्तिमय हो उठा है। उन्होंने अनुमान व्यक्त किया की तकरीबन 8 लाख भक्त सोमवार को तारकेश्वर धाम में जलाभिषेक कर सकते हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से दो वर्षों तक बंद रही कावड़ यात्रा के बाद पहली बार इतनी तादात में कावडिय़ों की भीड़ उमड़ी है। उनका उत्साह देखने को बन रहा है। छोटे छोटे बच्चों को लोग पालकी में बैठाकर मन्नतें लेकर भोलेनाथ की नगरी की तरफ निकल पड़े हैं।
मंदिर में हुई चोरी के विरोध में लोगों ने किया पथावरोध
जगतबल्लवपुर थाना अंतर्गत सिमूलतला के समीप राम मंदिर में शनिवार की देर रात को हुई चोरी की घटना को लेकर रविवार को स्थानीय लोगों और रामसेवकों ने आमता मुंशीरहाट मार्ग पर पथावरोध कर यातायात व्यवस्था ठप कर दी। उनका आरोप था कि इस मंदिर में प्रतिदिन रात को एक सिविक पुलिस की ड्यूटी रहती है। उसके बावजूद इस मंदिर में चोरी की घटना घटी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंदिर से बर्तन गहने और अन्य सामान चोरी हुआ है। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने पहुंचकर स्थानीय लोगों और राम सेवकों को समझा-बुझाकर हटाया। पुलिस ने आश्वासन दिया कि इस चोरी की घटना में शामिल चोरों को जल्द गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद कर लिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद स्थानीय लोगों ने पथावरोध समाप्त किया।