
कोरोना के कारण निक्को पार्क फिर से बंद
कोलकाता
साल्टलेक के निक्को पार्क को बुधवार से बन्द कर दिया गया है। बन्द करने का निर्ण प्रबन्धन की ओर से लिया गया है जिसमें 7 मई तक के लिए पार्क को बन्द करने का फैसाल लिया है। साल्टलेक में निको पार्क के अधिकारियों ने मनोरंजन पार्क और वाटर पार्क को बंद करने का फैसला किया है। निक्को पार्क में सभी सवारी बुधवार से 7 मई तक बंद रहेंगी। निक्को पार्क की ओर से, अभिजीत दत्त (एमडी) ने कहा कि निक्को पार्क में उतनी भीड़ नहीं है जितनी सर्दियों में होती है। कुछ लोग गर्मियों में वाटर पार्क में आते हैं। हालांकि वे कोविड प्रोटोकॉल के बाद निक्को पार्क में पानी की सवारी का आनंद नहीं ले सकते हैं। लेकिन धीरे-धीरे पैदा होने वाली विकट स्थिति के कारण यह निर्णय लिया गया है। 7 मई के बाद, स्थिति के अनुसार निर्णय लिया जाएगा।
निक्को पार्क को कोरोना के भयानक आकार के कारण पिछले साल मार्च से बंद कर दिया गया था। अधिकारियों ने बाद में जून में फैसला किया कि निक्को पार्क में एक संगरोध केंद्र स्थापित किया जाएगा। 100-बेड का संगरोध केंद्र स्थापित किया गया था। लॉक डाउन हटने के बाद निको पार्क को फिर से खोल दिया गया। सर्दियों में अच्छी भीड़ भी हुई थी।
Published on:
28 Apr 2021 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
