
आउट्रम घाट कोरोना के खौफ के बावजूद बना आस्था का संगम:
कोलकाता. कोरोना के खौफ का असर ऐसा हुआ कि बाबूघाट में रविवार को गले में रुद्राक्ष की माला पहने एक नागा साधु ने कैंप में मास्क बांटा। उन्होंने मौजूद लोगों को तल्ख लहजे में कहा मुखौटा पहन लो नहीं तो खतरा। नागाबाबा ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मैं मास्क खुद पहन रहा हूं और दूसरों को भी पहनने को कह रहा हूं। उन्होंने कहा कि हमें इस संक्रमण को रोकना होगा। वे उन सभी संतों के पास जा रहे जो मास्क नहीं पहने हैं। उन्हें मास्क देकर कहा कि अब मास्क पहनना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हमने शरीर को राख से ढका है और अब चेहरे पर मास्क लगा लिया। कोरोना काल में गंगासागर मेले में भाग लेने आउट्रम घाट में लगे सेवा शिविर में आए नागा बाबा आकर्षण का केंद्र बने हैं। इनमें कोई नाथ संप्रदाय से हैं तो कोई आदिगुरु से दीक्षित। कोई नागा बाबा शिविर में अपने अखाड़े में चिलम सुलगाने में मशगूल हैं तो कोई रोटी-पानी के इंतजाम में। देश के कोने-कोने से आए सैकड़ों साधु-संतों, गंगासागर तीर्थयात्रियों के जमघट से आउट्रम घाट एक तपोवन जैसा बन गया है। इस बीच श्रद्धालुओं, नागा बाबाओं, साधु-संतों की सेवार्थ आउट्रम घाट में लगे सेवा शिविर के उदघाटन का सिलसिला रविवार से शुरू हुआ जो 16-17 जनवरी तक जारी रहेगा। सेवा शिविर मेंं श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क नाश्ता, चाय, भोजन, चिकित्सा और ठहरने की व्यवस्था विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की ओर से की गई है। हर साल की तरह इस साल भी घाट क्षेत्र में श्रद्धालुओं का आना जारी है लेकिन इस बार संख्या कम है।
--
----(फोटो)----
भारत क्षत्रिय समाज के सेवा शिविर का उदघाटन
भारत क्षत्रिय समाज के गंगासागर तीर्थयात्री सेवा शिविर का उदघाटन 9 जनवरी को शाम 6 बजे आउट्राम घाट में हुआ।विद्युत मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने गंगासागर तीर्थ क्षेत्र में संस्था को यात्री निवास के लिए जमीन उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। शिविर का उदघाटन समाजसेवी अमित सिंह ने किया। सांसद अर्जुन सिंह ने भोजनालय का शुभारम्भ किया जबकि विधायक एवं मेयर इन काउंसिल देवाशीष कुमार ने श्रीफल समर्पित किया।पूर्व विद्यायक लगनदेव सिंह, पूर्व विधायक स्मिता बक्शी, सचिन सिंह, संतोष पाठक, मीना पुरोहित, विनय सिंह, असीम बोस, कामाख्या नारायण सिंह, राजेश सिन्हा, अशीम बोस, कार्तिक बैनर्जी सहित कई हस्तियां मौजूद रही। भाजपा नेता उमेश राय, शमीक भट्टाचार्य, चंद्र बोस भी उपस्थित रहे।शिविर में सुबह अल्पाहार से शुरू कर दोपहर-रात्रि के भोजन सह सायंकालीन अल्पाहार के साथ 24 घंटे चाय की व्यवस्था की है।24 घंटे एंबुलेंस एवं चिकित्सक सह मुफ़्त औषधि का प्रबंध किया गया है। तीर्थयात्रियों के रात्रिकालीन विश्राम की व्यवस्था भी है।शिविर 16 जनवरी को समाप्त होगा। मुख्य संरक्षक अरविंद सिंह, युवा अध्यक्ष रविन्द्र सिंह दीपक, संयोजक मनोज कुमार सिंह, पारसनाथ सिंह, सियाराम सिंह, दिलीप सिंह, परमेश्वर सिंह, दयाशंकर सिंह आदि सक्रिय रहे। शिविर में प्रतिदिन चार हजार श्रद्धालुओं को भोजन कराया जाएगा। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने और करवाने पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है।
Published on:
11 Jan 2022 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
