
PM मोदी कोलकाता में, भारत-बांग्लादेश सीमा जबरन घुसपैठ की कोशिश, बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया
कोलकाता
भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ के जवान ने एक घुसपैठी को मार गिराया। मृतक की पहचान मोहम्मद सबेबूर (25) के रूप में हुई है। वह बांग्लादेश के ठाकुर गांव जिले के हरिनमारी इलाका का रहने वाला था। यह घटना शनिवार शाम उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के बड़ोघरिया गांव के नजदीक तब घटी जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोलकाता में थे।
---
जवानों को मजबूरन चलानी पड़ी गोली
सूत्रों के अनुसार अनुसार मोहम्मद सबेबूर भारत की सीमा में घुसने का प्रयास कर रहा था, तभी बीएसएफ के जवानों की नजर पड़ गई। बीएसएफ के एक जवान ने उसे सावधान किया। मगर वह कटीला तार काटकर भारत में घुसने का जबरन प्रयास करने लगा, जिससे मजबूर होकर बीएसएफ जवानों को गोली चलानी पड़ी। गोली लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
----
विस्तृत जांच शुरू
घटना के बाद घुसपैठिए के शव को इस्लामपुर थाना ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए इस्लामपुर अस्पताल भेज दिया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है। पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वह घुसपैठ की कोशिश क्यों कर रहा था।
Updated on:
12 Jan 2020 09:35 pm
Published on:
12 Jan 2020 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
