
जिग्नेश ने दी गरीब हितैषी प्रगतिशील गठबंधन को मजबूत बनाने की सलाह
राजनीति- ममता और जिग्नेश की नवान्न में बैठक में ममता बनर्जी ने जिग्नेश मेवानी को केन्द्र में संभावित भाजपा विरोधी महागठबंधन में शामिल होने का न्यौता दिया। वहीं जिग्नेश ने अगले लोकसभा चुनाव में देश की सभी गरीब-हितैषी प्रगतिशील शक्तियों को एकजुट हो कर भाजपा को सत्ता से हटाने का फार्मूला सुझाया। जिग्नेश ने कहा कि केन्द्र में भाजपा-नीत फासीवादी सरकार चल रही है। इसलिए अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव का मुद्दा सरल और साफ होना चाहिए। अगले लोकसभा चुनाव में इसके खिलाफ सभी गरीब-हितैषी प्रगतिशील शक्तियों, संविधान और लोकतंत्र हितैषी शक्तियों को अपने अपने झगड़ों को भुला कर एकजुट होना चाहिए।
कोलकाता
गुजरात के दलित नेता और विधायक जिग्नेश मेवानी ने सोमवार को राज्य सचिवालय नवान्न में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। दलित और आदिवासियों से मिलने के लिए कोलकाता आए
जिग्नेश ने मुलाकात को सौजन्यमूलक कहा। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने देश की राजनीति की दिशा और दशा पर चर्चा की। बताया जाता है कि इस दौरान ममता बनर्जी ने जिग्नेश मेवानी को केन्द्र में संभावित भाजपा विरोधी महागठबंधन में शामिल होने का न्यौता दिया। वहीं जिग्नेश ने अगले लोकसभा चुनाव में देश की सभी गरीब-हितैषी प्रगतिशील शक्तियों को एकजुट हो कर भाजपा को सत्ता से हटाने का फार्मूला सुझाया। जिग्नेश ने कहा कि केन्द्र में भाजपा-नीत फासीवादी सरकार चल रही है। इसलिए अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव का मुद्दा सरल और साफ होना चाहिए। उन्होंने भाजपा विरोधी गरीब-हितैषी प्रगतिशील गठबंधन में संविधान और लोकतंत्र हितैषी शक्तियों को भी शामिल करने की बात कही। ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए जिग्नेश मेवानी ने कहा कि केन्द्र की फासीवादी भाजपा सरकार को देश हित में हटाना बहुत जरूरी है। अगले लोकसभा चुनाव में इसके खिलाफ सभी गरीब-हितैषी प्रगतिशील शक्तियों, संविधान और लोकतंत्र हितैषी शक्तियों को अपने अपने झगड़ों को भुला कर एकजुट होना चाहिए।
Published on:
01 Oct 2018 11:25 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
