
सेल्फी के चक्कर में नदी में डूबा युवक
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के डायमण्ड हार्बर घूमने गए छह दोस्तों में एक सेल्फी लेने के चक्कर में नदी में डूब गया है। उसकी तलाश में आपदा व पुलिस विभाग जुटा हुआ है। डूबने वाले युवक का नाम राजीव दास (२०) है। वह कोलकाता के हरिदेवपुर का रहने वाला था। पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को राजीव अपने पांच दोस्तों के साथ दक्षिण 24 परगना के डायमण्ड हार्बर घूमने गया था। शनिवार को वे सभी कुलपी स्थित हाड़ार घाट गए थे। सुन्दर दृश्य व सामने बह रही हुगली नदी को देख सेल्फी लेने के लिए राजीव तत्पर हो गया। अचानक ही नदी की तेज धारा आई और उसे अपने साथ बहाकर ले गई। बाकी के पांचों यह देखकर डर गए। वे लोग चिल्लाने लगे। आस-पास के कुछ लोग मदद के लिए नदी में कूदे पर राजीव का कोई पता नहीं चला। कुलपी थाने की पुलिस पहुंची और गोताखोरों को नदी में उतारा गया। सभी राजीव को तलाश कर रहे थे। समाचार लिखे जाने तक उसका कोई पता नहीं चला था। पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। घटना से इलाके में दुख का माहौल देखा गया है। सभी दोस्त भी दुखी थे उनका कहना था कि सेल्फी लेते वक्त असावधानी के कारण यह घटना घटी।
Published on:
21 Apr 2019 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
