2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तृणमूल नेता हत्याकांड में 6 आरोपी गिरफ्तार

गोली मारकर की गई थी हत्या

2 min read
Google source verification
KOLKATA WEST BENGAL

तृणमूल नेता हत्याकांड में 6 आरोपी गिरफ्तार

हावड़ा

बागनान थाना इलाके के हातुडिय़ा के नपाड़ा में सोमवार की रात तृणमूल कांग्रेस नेता मोहसीन खान की हत्या के मामले में पुलिस ने सारी रात सघन छापामारी अभियान चलाकर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें सिराजुल मि²े, सईफुल मि²े, शिव शंकर घड़ोई, शांति पात्र, नारायण कुण्डू और सुरेश प्रसाद शामिल हैं। इन सभी ६ आरोपियों को उलूबेडिय़ा कोर्ट में बुधवार की सुबह पेश किया गया। जहां से सिराजुल, सईफुल, शांति पात्र और सुरेश प्रसाद को पांच दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया। जबकि शिव शंकर व नारायण को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस की ओर से उलूबेडिय़ा कोर्ट में बुधवार को सुरक्षा कड़े इंतजाम किए गए थे। ताकि किसी तरह का हमला होने पर विफल किया जा सके। इनकी गिरफ्तारी बागनान, आमता और जयपुर सहित विभिन्न इलाके से हुई। पुलिस अधीक्षक गौरव शर्मा ने यह नहीं बताया कि ये किस दल के हैं। उन्होंने बताया कि चार को ५ दिन की पुलिस रिमांड में लेने के बाद उनकी निशानदेही पर छापेमारी की जाएगी। ताकि इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके। बागनान की हातुडिय़ा दो नंबर ग्राम पंचायत के पूर्व सदस्य व वर्तमान में तृणमूल के बूथ अध्यक्ष मोहम्मद मोहसीन खान की हत्या हातुडिय़ा नपाड़ा में सोमवार की रात नौ बजे उस समय गोली मार कर कर दी गई जब वह अपने घर लौट रहे थे। उनके सिर में गोली लगी थी। इससे नाराज उनके समर्थकों ने आरोपियों के घरों में तोड़ फोड़ व आगजनी की। राजमार्ग संख्या ६ को अवरोध कर यातायात व्यवस्था ठप कर दी थी। बागनान थाना को घेराव कर थाना प्रभारी को हटाने की मांग की। तृणमूल समर्थकों का आरोप है कि हत्या में मि²े परिवार के सदस्यों का हाथ है। मुख्य आरोपी अशरफ मि²े को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। हावड़ा ग्रामीण तृणमूल अध्यक्ष पुलक राय ने हत्या का आरोप भाजपा पर लगाया है। भाजपा ने इनकार किया है।