8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कहीं टाइटैनिक, तो कहीं संकल्प व नृत्य की झांकी

कहीं टाइटैनिक, तो कहीं संकल्प व नृत्य की झांकी

3 min read
Google source verification
कहीं टाइटैनिक, तो कहीं संकल्प व नृत्य की झांकी

कहीं टाइटैनिक, तो कहीं संकल्प व नृत्य की झांकी,कहीं टाइटैनिक, तो कहीं संकल्प व नृत्य की झांकी,कहीं टाइटैनिक, तो कहीं संकल्प व नृत्य की झांकी

कहीं टाइटैनिक, तो कहीं संकल्प व नृत्य की झांकी

- पंचमी को ही पूजा मंडल में उमड़ी भारी भीड़
हावड़ा

हावड़ा के अधिकतर पूजा मंडप के खर्च में इस साल कटौती की गई है। मौसम विभाग की ओर से बारिश होने की घोषणा के कारण दुर्गापूजा घूमने वाले दर्शनार्थियों की भीड़ तृतीया से ही शुरू हो गई। पंचमी के दिन हावड़ा के अधिकतर पूजा मंडप में दर्शनार्थियों की भीड़ देखी गई। उत्तर हावड़ा में घास बागान स्पोर्टिग क्लब की ओर से इस बार पूजा मंडप पूरी तरह से भक्तिभाव पूर्ण है। पूजा मंडप के बाहर घंटी, शंख, ऊं, त्रिशूल, दीपकों से पूरी तरह से सजाया गया है। जिसका नाम पूजा कमेटी ने संकल्प रखा है। दर्शनार्थी यहां जब पहुंचेंगे तो उन्हें ऐसा महसूस होगा कि वह भक्ति के माहौल में आ गए हैं।

मां दुर्गा के नौ रूपों के होंगे दर्शन

पूजा कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन पात्र व सचिव अनिल सिंह ने बताया कि इस भक्तिपूर्ण माहौल वाले इस पूजा मंडप को मिदनापुर के कारीगर जगदीश बाग ने अंतिम रूप दिया है। पूजा मंडप में प्रत्येक साल की तरह मां दुर्गा के नवरूपों के दर्शन होंगे। प्रवेश द्वार पर दर्शनार्थियों के स्वागत के लिए दो हाथियों की अनुकृति बनाई गई है। पूजा कमेटी के अजय कुमार सिंह व विनायक सिंह ने बताया कि इस बार दर्शनार्थियों के लिए पंचमी से ही प्रवेश के लिए खोल दिया गया।

राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटना की थीम पर बना मंडप

घासबागान स्पोर्टिग क्लब की ओर से दुर्गापूजा के दौरान सबसे पहले राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटना की थीम पर पूजा मंडप बनाया गया उसके बाद कभी जयपुर का हवामहल, कभी केदारनाथ, कभी हावड़ा ब्रिज पर फंसी जहाज, ताज महल सहित कई चर्चित पूजा मंडप तैयार कर अपनी ओर लोगों को खींचा था। सलकिया अग्रदूत की ओर से इस बार एक महल का निर्माण किया गया है।

जनता के लिए बनाई महल की अनुकृति

पूजा कमेटी के सूर्यकांत सिंह ने बताया कि इस बार कोई थीम नहीं है। जनता के लिए एक महल की अनुकृति बनाई गई है। मां की मूर्ति पर विशेष ध्यान दिया गया है। सलकिया दुर्बादल की ओर से पूजा मंडल व मूर्ति लोगों को खूब भा रही है। सलकिया छात्र व्यायाम समिति की ओर से इस साल भी एक विशेष संदेश देने का प्रयास अपने पूजा मंडप के माध्यम से किया गया है। सलकिया आलापानी की ओर से पर्यावरण की रक्षा की बात ध्यान में रखते हुए छोटे स्तर पर काफी सराहनीय पूजा मंडप बनाया गया है। जो दर्शनार्थियों को अपनी ओर खींच रहा है। बांधाघाट के बाजलपाड़ा ने अपने पूजा मंडप को १४ तरह के नृत्य की झांकियां अपने पूजा मंडप में दर्शाया है।

टाइटैनिक जहाज देखने उमड़ी भीड़

पूजा कमेटी के गोविंद मुशी व दिलीप पांडेय ने बताया कि पूजा मंडप का उद्घाटन राज्य के सहकारिता मंत्री अरूप राय ने किया। हर साल हम छोटी सी जगह में बेहतर से बेहतर पूजा का आयोजिन करने का प्रयास करते हैं। 106 साल पहले अटलांटिक महासागर में डूबे टाइटैनिक जहाज की हूबहू तस्वीर अपने पूजा मंडप रामकृष्णपुर लांच घाट के समीप रामकृष्ण स्वामीजी स्मृति संघ की ओर से दूसरे साल में उकेरा गया है। इसका निर्माण प्रताप गिरी ने तैयार किया है। पूजा मंडप का उद्घाटन फिल्म अभिनेत्री करिश्मा कपूर और राज्य के सहकारिता मंत्री अरूप राय ने किया। इस पूजा मंडप को देखने के लिए पंचमी को भारी भीड़ उमड़ी। बाउनगाछी ई रोड तरुण संघ 46 साल की पूजा का उद्घाटन बांग्ला फिल्म अभिनेता अभिषेक चटर्जी ने किया। उनके साथ में पूर्व मेयर इन काउंसिल के सदस्य विभाष हाजरा मौजूद रहे। दासनगर में अक्या सम्मेलन दुर्गापूजा का उद्घाटन अभिषेक चटर्जी ने किया। उन्हें देखने के लिए दासनगर अंजल में भारी भीड़ उमड़ी बाल्टीकुड़ी सबुज संघ के रजत जयंती के मौके पर बांगला फिल्म अभिनेता अबीर चटर्जी ने किया।