
सडक़ दुर्घटना में छात्र की मौत
सडक़ दुर्घटना में छात्र की मौत
हुगली.
पुरसुड़ा थाना इलाके के सोदपुर के समीप आरामबाग - तारकेश्वर मार्ग पर सडक़ हादसे में बुधवार को एक छात्र की मौत हो गई। इस घटना को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया और घंटो पथावरोध किया। शव को लेकर प्रदर्शन किया। घटना की सूचना पाकर आरामबाग के एसडीपीओं किशानू राय ने पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर हटाया। उसके बाद इस मार्ग पर यातायात व्यवस्था पुन: चालू हो पाई। पुलिस ने मृत छात्र का नाम अपूर्व मांझी(१४)बताया है। वह पुरसुड़ा के सोदपुर का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि तारकेश्वर जाने वाली एक निजी बस ने उसे टक्कर मार दी। जब वह स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपने घर लौट रहा था। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद बस का चालक वाहन लेकर फरार हो गया। मृत छात्र के परिजनों को मुआवजा देने व तुरंत आरोपी चालक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने हंगामा किया। उन्होंने उसके शव को बीच सडक़ पर रख दिया था। पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Published on:
27 Apr 2019 07:32 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
