2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उद्योगपति संजीव गोयनका को मातृशोक

भारत की सबसे बड़ी म्यूजिकल कंपनी सारेगामा इंडिया लिमिटेड की डायरेक्टर थीं

2 min read
Google source verification
kolkata

उद्योगपति संजीव गोयनका को मातृशोक

कोलकाता. आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्षवद्र्धन गोयनका और आरपीजी-संजीव गोयनका ग्रुप के चेयरमैन संजीव गोयनका की मां सुशीला गोयनका का निधन 15 जुलाई की शाम को हो गया। केवड़ातल्ला घाट पर सोमवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मौके पर उनके ज्येष्ठ पुत्र हर्षवद्र्धन गोयनका, छोटे पुत्र संजीव गोयनका, सभी पारिवारिक सदस्य और सगे-संबंधी सहित बंगाल सरकार के अनेक मंत्री, उद्योगपति, वरिष्ठ अधिकारी आदि मौजूद थे। मशहूर उद्योगपति स्व. डॉ. रामप्रसाद गोयनका की पत्नी और स्व. रामसुंदर कनोरिया की पुत्री सुशीला का जन्म कोलकाता में हुआ था। 1948 में रामप्रसाद गोयनका से उनका विवाह हुआ। भारतीय संस्कृति और परंपरा की पैरोकार सुशीला का भारतीय संगीत-कला से विशेष लगाव था। भारत की सबसे बड़ी म्यूजिकल कंपनी सारेगामा इंडिया लिमिटेड की वे डायरेक्टर भी थीं। डायमंड हार्बर रोड स्थित महालक्ष्मी मंदिर में श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए मंगलवार शाम 4 से 6 तक तीये की बैठक होगी। सुशीला गोयनका 17 जुलाई 1986 से सारगामा इंडिया लिमिटेड में एक गैर-कार्यकारी निदेशक रहे हैं। सुशीला गोयनका भारतीय कला, संगीत और संस्कृति का एक संज्ञेय है और महिलाओं के अध्ययन समूह, कोलकाता सहित कई सामाजिक संगठनों से जुड़ी है।

उद्योगपति रामप्रसाद गोयनका--
कोलकाता के सबसे पुराने व्यावसायिक परिवारों के जाने माने उद्योगपति और आरपीजी समूह के संस्थापक रामप्रसाद गोयनका (83) का निधन हो गया था। टायर से लेकर संगीत तक कई व्यापारों में अपना हाथ आज़माने वाले गोयनका को भारत का 'टेकओवर स्पेशलिस्ट' भी कहा जाता था। गोयनका पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और उन्होंने कोलकाता में अपने आवास पर अंतिम सांस ली थी।
गोयनका परिवार 1820 में राजस्थान से कोलकाता आए थे और ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ व्यापार शुरू किया था। आरपी गोयनका केशव प्रसाद गोयनका के सबसे बड़े बेटे थे और उनका जन्म 1930 में हुआ था। उन्होंने कोलकाता के प्रेसिडेंसी कॉलेज और हार्वर्ड से पढ़ाई की थी. पत्नी सुशीला और 2 पुत्र हर्षवर्धन तथा संजीव हैं। गोयनका ने 1979 में आरपीजी इंटरप्राइजेज की स्थापना की थी। इसमें फिलिप्स कार्बन ब्लैक, एशियन केबल्स, अगरपारा जूट मिल और मर्फी इंडिया शामिल हैं। इस समूह की अन्य बड़ी कंपनियां सीईएससी, सिएट, स्पेंसर्स और सारेगामा हैं। 1990 में उनके पुत्र हषर्वर्धन आरपीजी इंटरप्राइजेस का चेयरमैन एवं संजीव डिप्टी चेयरमैन बने। इसके बाद 2011 में अपने ब्रांड की अलग पहचान बनाने के लिए संजीव गोयनका ने आरपी-संजीव गोयनका समूह की स्थापना की थी। हर्ष गोयनका अब भी आरपीजी इंटरप्राइजेस के चेयरमैन हैं।
आर पी गोयनका दोनों समूहों के मानद चेयरमैन थे, जिनका सामूहिक कारोबार लगभग 30,000 करोड़ है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरपी गोयनका के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा था कि उद्योग जगत ने एक सच्चे सपूत को खो दिया।