scriptकोलकाता के वीरान पड़े पार्कों और मैदानों में नजर आने लगी रौनक, पक्षियों ने जमाया डेरा | Patrika News
कोलकाता

कोलकाता के वीरान पड़े पार्कों और मैदानों में नजर आने लगी रौनक, पक्षियों ने जमाया डेरा

सर्दी शुरू होते ही वीरान पड़े पार्कों और मैदानों में रौनक नजर आने लगी है। एक ओर जहां बच्चे और युवा स्थानीय मैदान में क्रिकेट, फुटबॉल खेलने के लिए आने लगे। वहीं दूसरी तरफ विभिन्न पार्क में बुजुर्गों की संख्या भी बढ़ गई है। टहलने के लिए मित्र के साथ तारासुन्दरी पार्क में आए बुजुर्ग रवींद्रनाथ वर्मा ने कहा कि समय बिताने और मन बहलाने के लिए नियमित तौर पर पार्क में आते हैं। अब मौसम सुहाना है इसलिए अधिक देर तक धूप में बैठते हैं।

कोलकाताNov 30, 2024 / 08:35 pm

Rabindra Rai

कोलकाता के वीरान पड़े पार्कों और मैदानों में नजर आने लगी रौनक, पक्षियों ने जमाया डेरा

कोलकाता के वीरान पड़े पार्कों और मैदानों में नजर आने लगी रौनक, पक्षियों ने जमाया डेरा

बच्चे और युवा स्थानीय मैदान में क्रिकेट, फुटबॉल खेलने के लिए आने लगे

सर्दी शुरू होते ही वीरान पड़े पार्कों और मैदानों में रौनक नजर आने लगी है। एक ओर जहां बच्चे और युवा स्थानीय मैदान में क्रिकेट, फुटबॉल खेलने के लिए आने लगे। वहीं दूसरी तरफ विभिन्न पार्क में बुजुर्गों की संख्या भी बढ़ गई है। टहलने के लिए मित्र के साथ तारासुन्दरी पार्क में आए बुजुर्ग रवींद्रनाथ वर्मा ने कहा कि समय बिताने और मन बहलाने के लिए नियमित तौर पर पार्क में आते हैं। अब मौसम सुहाना है इसलिए अधिक देर तक धूप में बैठते हैं।

रिटायर लोग ज्यादा दूर नहीं जा सकते

केतकी सिंह ने कहा कि युवा और बच्चे तो विक्टोरिया जैसे दूर स्थानों पर स्थित मैदान में भी खेलकूद कर अपना शौक पूरा कर सकते हैं लेकिन उनके जैसे रिटायर लोग ज्यादा दूर नहीं जा सकते इसलिए कुछ समय बिताने और टहलने के लिए ऐसे पार्क का महत्व बहुत है। मित्रों के संग पार्क में खेलने आये युवराज ने कहा कि क्रिकेट खेलने का शौक है लेकिन हर दिन विक्टोरिया जाना संभव नहीं। सर्दियों का मौसम आ गया और पार्क भी नजदीक है इसलिए खेलने के लिए सुबह शाम यहां आने लगे।

कुछ दिनों में इनकी संख्या में इजाफा

बड़ाबाजार के वार्ड 42 अंतर्गत सत्यनारायण पार्क मुख्य रूप से बच्चों के लिए खेलने की जगह है। वार्ड 23 स्थित तारासुन्दरी पार्क और वार्ड 25 का गिरीश पार्क खेलने और भ्रमण करने के अलावा दुर्गा पूजा, रथयात्रा मेला के लिए मशहूर है। बदलते मौसम में युवा, बच्चों और बुजुर्गों के साथ पार्कों में कबूतर, कौवे, आदि पक्षियों की संख्या भी बढ़ गई। पार्क में टहलने आये यशवर्धन ने कहा कि ये पहले भी थे लेकिन पिछले कुछ दिनों में इनकी संख्या में इजाफा हुआ है।

गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना

दोनों मेदिनीपुर और 24 परगना जिलों में बारिश की संभावना है। रविवार को गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। उत्तर बंगाल के जिले सुबह कोहरे में लिपटे रहेंगे। मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि फिलहाल मौसम साफ रहेगा। अगले 24 घंटों के दौरान कोलकाता में आकाश मुख्यत: साफ रहेगा और सुबह के समय हल्की धुंध छाने की संभावना है। अन्य जिलों में भी मौसम साफ रहने की संभावना है। दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी में सुबह के समय हल्की सर्दी महसूस होगी, जबकि दिन के दौरान मौसम सामान्य रहेगा।

Hindi News / Kolkata / कोलकाता के वीरान पड़े पार्कों और मैदानों में नजर आने लगी रौनक, पक्षियों ने जमाया डेरा

ट्रेंडिंग वीडियो