
दूसरे दिन भी बंद रहा टीटागढ़ बाजार
टीटागढ़
पुलिस ज्यादती के खिलाफ उत्तर परगना जिले के टीटागढ़ के व्यवसायियों का आंदोलन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। व्यवसायी आरोपी पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग पर अडिग हैं। टीटागढ़ सेन्ट्रल व्यवसायी कमेटी के चेयरमैन रवीन्द्रनाथ साव ने मंगलवार रात पत्रिका को बताया कि जब तक आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित नहीं किया जाता तब तक बाजार बंद रहेगा। बुधवार को भी बाजार बंद रहने की संभावना है। व्यवसायी कमेटी के प्रतिनिधिदल ने मंगलवार को बैरकपुर कमिश्नरेट के उपायुक्त जोन एक से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि पुलिस आयुक्त छुट्टी पर हैं, उनके आने पर वे कमेटी की मांग को उनके सामने रखेंगे। विभागीय जांच कराई जाएगी। व्यवसायी उनके कोरे आश्वासन पर संतुष्ट नहीं हैं। टीटागढ़ नगरपालिका के चेयरमैन प्रशांत चौधरी ने व्यवसायियों से मुलाकात की तथा उनकी मदद का आश्वासन दिया। विधायक शीलभद्र दत्त से भी प्रतिनिधिदल ने मुलाकात की। उन्होंने भी मदद का भरोसा दिया।
बाजार बंद के मु²े पर मंगलवार शाम टीटागढ़ की समस्त व्यवसायी कमेटियों की बैठक बुलाई गई थी। देर रात तक बैठक चली। बाजार बंद के फैसले पर गहन चर्चा हुई। अंत में सर्व सम्मति से मांग पूरी होने तक बाजार बंद रखने का फैसला किया।
----
आमलोगों को हुई परेशानी
लगातार दूसरे दिन बाजार की सारी दुकानें बंद रहने के कारण हिन्दीभाषी बहुल इलाके के आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कुछ लोग बैरकपुर तो कुछ ने खड़दह से रोजमर्रा का सामान खरीदा। बुधवार को भी बाजार बंद रहने की संभवाना है।
----
व्यवसायियों को लाखों का नुकसान
दो दिन बाजार बंद रहने से व्यवसायियों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ। टीटागढ़ बाजार में में लगभग 750-800 दुकाने हैं। सोमवार से सभी दुकानें बंद हैं।
---
क्या है मामला
कुछ दिन पहले रायबागान इलाके में चोरी हुई थी। पुलिस ने मामले में एम.डी. राजू नामक एक जने को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने बताया कि चोरी के गहने उसने टीटागढ़ के आर.के. देवपथ रोड स्थित श्रीगुरु ज्वेलर्स में बेचे हैं। उक्त चोर को साथ लेकर टीटागढ़ थाने की टीम रविवार की शाम लगभग7:20 बजे श्रीगुरू ज्वेलर्स पहुंची। पुलिस की टीम ने स्वर्ण व्यवसायी राजू अग्रहरी को दुकान से बाहर खींच कर सरे बाजार मारना-पीटना शुरू कर दिया। व्यवसायी कमेटी के सचिव संजय कुमार सेत अन्य दुकानदारों ने पुलिस वालों से जब कारण पूछा तो उन्हें भी मारा-पीटा। फिर राजू को गिरफ्तार कर पुलिसवाले थाने लेकर चले गए। पुलिस वालों ने और दो दुकानदारों को भी मारा-पीटा। पुलिस ने भीड़ भरे बाजार में लाठी चार्ज कर दिया था। इससे भगदड़ मच गई। लोगों में आतंक फैल गया। व्यवसायी टीटागढ़ थाने की पुलिस के इस रवैये से नाराज है। बाजार बंद कर आंदोलन कर रहे हैं। संभवत: टीटागढ़ के इतिहास में पहली बार लगातार दो दिनों तक बाजार बंद रहा। इसमें पार्क रोड व्यवसायी समिति समेत आसपास की समिति के व्यवसायी शामिल हैं।
Published on:
10 Jul 2018 11:20 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
