26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gaighata murder case: टीएमसी कार्यकर्ता ने की बीजेपी समर्थक की मां की हत्या, इलाके में तनाव का माहौल

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के ठाकुरनगर में बुधवार शाम 72 वर्षीय महिला (72 years old woman) की सरेआम हत्या कर दी गई। मृतक महिला का नाम कानन रॉय बताया जा रहा है जिनका परिवार बीजेपी (bjp) समर्थक था और उनकी हत्या के पीछे टीएमसी कार्यकर्ता (tmc partyworker) का हाथ होने की ख़बरें सामने आ रही है। घटना ठाकुरनगर के मनीखेड़ा गांव की है। tmc partyworker killed 72 year old woman bjp worker mother in Gaighata

2 min read
Google source verification
Gaighata murder case: टीएमसी कार्यकर्ता ने की बीजेपी समर्थक की मां की हत्या, इलाके में तनाव का माहौल

Gaighata murder case: टीएमसी कार्यकर्ता ने की बीजेपी समर्थक की मां की हत्या, इलाके में तनाव का माहौल

कानन देवी के बेटे जयंत रॉय ने अपनी मां की हत्या के लिए टीएमसी नेता (tmc partyworker) समीर मलिक को दोषी ठहराया है। समीर पर आरोप है कि उसने कानन रॉय के सिर पर बांस से हमला किया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी को गायघाटा (Gaighata) थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

टीएमसी नेता (tmc partyworker) ने नशे में की बीजेपी समर्थक (bjp worker) की मां की हत्या
जयंत ने बताया कि उनका परिवार बीजेपी (bjp) समर्थक है इसलिए टीएमसी नेता (tmc partyworker) समीर अक्सर उनके घर के आगे से गुजरते वक़्त उन पर चिल्लाता और गाली गलौज करता। बुधवार को भी वह ऐसे ही गाली देता हुआ जा रहा था तभी जयंत ने उसका विरोध करना चाहा तो समीर ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।
इस पर बेटे को बचाने के लिए उनकी बूढी मां और पिता ने भी बीच-बचाव का प्रयास किया लेकिन समीर ने उन्हें भी पीटा। समीर ने कानन देवी के सिर पर बांस के डंडे से वार किया, जिससे वह जमीन पर गिर गई। स्थानीय लोग उन्हें चांदपाड़ा ग्रामीण अस्पताल ले गए, वहां से उन्हें बारासात अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने के बाद गायघाटा (Gaighata) थाना पुलिस वहां पहुंची और शव को बरामद किया। इस घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई और ग्रामीणों ने समीर के घर को घेर लिया। ग्रामीणों से समीर को बचाने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया जहाँ से उसे सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

स्थानीय ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जब समीर इस घटना को अंजाम दे रहा था तब उसके साथ टीएमसी (tmc) के संगठनात्मक जिला इकाई का युवा अध्यक्ष निरुपम रॉय भी मौजूद था। उसने इस वारदात में समीर का समर्थन किया है। गुरूवार सुबह से ही आक्रोशित लोगों की भीड़ उनके घर के सामने जुटने लगी। प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि निरुपम जब से टीएमसी (tmc) का युवा अध्यक्ष बना है तब से ही उसने इलाके में अपना प्रभाव जमाना शुरू कर दिया। मृतक कानन के बेटे जयंत ने तो यहाँ तक कहा कि टीएमसी (tmc) के नेता और कार्यकर्ता लगातार हम पर अत्याचार कर रहे थे क्योंकि हम लोग बीजेपी (bjp) का समर्थन करते है।


निरुपम ने किया आरोपों से इंकार
इस पर निरुपम ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि समीर ने जघन्य अपराध किया है, उसे सजा मिलनी ही चाहिए। लेकिन मैं इससे किसी भी तरह जुड़ा हुआ नहीं हूँ। वहीँ बनगांव पुलिस जिला अधीक्षक जयिता बासु ने कहा कि समीर मलिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। हम बाकी जांच कर रहे है।

tmc partyworker killed 72 year old woman BJP p worker mother in Gaighata