
Breaking News : कलकत्ता हाईकोर्ट में सीरियल ब्लास्ट करने की दी धमकी
कोलकाता(Kolkata)
केन्द्रीय गृह सचिव के नाम एक व्यक्ति ने पत्र लिखकर Calcutta High Court में सीरियल ब्लास्ट करने की धमकी दी है। केंद्र ने हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जोनल रवीन्द्र नाथ सामंत को पत्र लिखकर इसकी सूचना दी है। धमकी देने वाले व्यक्ति का नाम हरदर्शन सिंह नेपाल है। उसने ९ सितम्बर को डाक के माध्यम से केन्द्रीय गृह सचिव को पत्र भेजा है। उसने 30 सितम्बर को कलकत्ता हाईकोर्ट के विभिन्न बिल्ंिडगो में सीरियल ब्लास्ट करने की धमकी दी है। धमकी के मद्देनजर हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के निर्देश पर कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
मालूम हो कि दुर्गापूजा (Durga Puja) के दौरान सरकारी प्रतिष्ठानों, शॉपिंग मॉल, रेलवे स्टेशनों और बड़े पूजा पंडालों की सुरक्षा के लिए प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है। कुछ दिनों पहले एक सिरफिरे ने राज्य सचिवालय नवान्न और नेताजी सुभाष चंद्र बोस अन्तराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।
Published on:
26 Sept 2019 06:19 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
