
शहीद सभा के बहाने तृणमूल दिखाएगी ताकत
Uploaded By : Ram Naresh Gautam @RNG77777
कोलकाता . आगामी 21 जुलाई को होने वाली तृणमूल कांग्रेस की शहीद सभा के मंच की तैयारी अंतम चरण में चलने के साथ ही पुलिस ने इसकी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। दूसरी ओर सभा में शामिल होने के लिए अभी से ही विभिन्न जिलों से तृणमूल कार्यकर्ता और समर्थक कोलकाता आना शुरू कर दिए हैं। पार्टी ने विभिन्न जगहों पर इनके रहने की व्यवस्था कर रखी है। ऐसा माना जा रहा है कि शहीद सभा का विशाल और सफल आयोजन करके तृणमूल कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले अपनी ताकत दिखाना चाहती है।
पिछले दिनों मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवासीय परिसर में रॉड लेकर एक व्यक्ति के प्रवेश करने के मद्देनजर पुलिस ने मंगलवार से ही शहीद सभा के मंच की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
अभी से ही मंच के ईर्द-गिर्द किसी को भटकने नहीं दिया जा रहा है। साथ ही मंच पर निगरानी करने के लिए जगह-जगह सीसीटीवी लगाए गए हैं।
पुलिस ने विक्टोरियां हाउस में कंट्रोल रूम बनाया है। कोलकाता पुलिस आयुक्त वीनित कुमार गोयल ने दोपहर को मंच की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मंच की सुरक्षा कड़ी करने के साथ ही यातायात और ग्राउंड प्रबंधन भी किया जाएगा।
पहुंचने लगे कार्यकर्ता व समर्थक
कोलकाता में गुरुवार को होने वाली शहीद सभा में हिस्सा लेने के लिए अभी से ही तृणमूल कार्यकर्ता और समर्थक कोलकाता आने लगे हैं।
आने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने बताया कि पहले वे कोलकाता के विभिन्न इलाकों में घूमेंगे फिर शहीद सभा में ममता दीदी का भाषण सुनने जाएंगे। गई है रहने और खाने की व्यवस्था: तृणमूल कांग्रेस ने सभा में हिस्सा लेने आने वाले लोगों के रहने व खाने के लिए सेन्ट्रल पार्क, गीतांजलि स्टेडियम और खुदीराम अनुशिलन केन्द्र सहित अन्य जगहों पर व्यवस्था की है।
गीतांजलि स्टेडियम में मालदह और मुर्शिदाबाद जिले से आने वालों के रहने की व्यवस्था की गई है। इसी तरह सेंट्रल पार्क में कूचबिहार, दार्जिलिंग सहित उत्तर बंगाल से आने वालों और खुदीराम अनुशिलन केन्द्र में अन्य जगहों से आने वालों के रहने और खाने की व्यवस्था की गई है।
सभा स्थल के आस-पास बनाए जाएंगे सुरक्षा जोन
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को धर्मतला के सभा स्थल के आसपास कई सुरक्षा जोन बनाए जाएंगे। शहर की कई महत्वपूर्ण सड़कों पर यातायात नियंत्रित रहेगा। सुबह चार बजे से दोपहर एक बजे तक कई सड़कों से आवाजाही बंद रहेगी।
सभा के दिन बीबी गांगुली स्ट्रीट, बेंटिक स्ट्रीट, ब्रेबर्न रोड, अम्हर्स्ट स्ट्रीट, विधान सारणी, विवेकानंद रोड पर यातायात बंद रहेगा। इसके मद्देनजर महानगर के कई स्कूल प्रबंधनों ने अपने स्कूल बंद रखने का फैसला किया है।
Published on:
20 Jul 2022 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
