26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता

West Bengal : भाजपा नेता सुकान्त मजूमदार ने टीएमसी और महुआ मोइत्रा पर साधा निशाना

पश्चिम बंगाल (west bengal) भाजपा (BJP) के अध्यक्ष सुकान्त मजूमदार (Sukant Majumdar) ने टीएमसी (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के खिलाफ चल रहे कैश फॉर क्वेरी के आरोपों को लेकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने टीएमसी (TMC) पर भी कटाक्ष किया। West Bengal BJP Leader Sukant Majumdar targets TMC Leader Mahua Moitra

Google source verification

कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) भाजपा (BJP) अध्यक्ष सुकांत मजूमदार (Sukant Majumdar) ने टीएमसी (TMC) नेता महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) पर उनके खिलाफ कैश फॉर क्वेरी के आरोपों को लेकर निशाना साधा और कहा कि उन्हें बिना कोई नाटक किए एथिक्स कमेटी की बैठक में शामिल होना चाहिए।

 

मलिक के बहाने टीएमसी को घेरा
इसके साथ ही सुकान्त ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें डर है कि टीएमसी (TMC) के सभी भ्रष्ट सदस्यों को जेल जाना पड़ेगा। दरअसल कुछ दिन पहले ही पश्चिम बंगाल (West Bengal) में राशन घोटाले को लेकर गिरफ्तार ज्योतिप्रिय मलिक ने कहा था कि ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी को इस बारे में सब कुछ पता हैं। इसी को लेकर सुकान्त ने ज्योतिप्रिय मलिक समेत टीएमसी (TMC) को घेरा।

 

महुआ बनाम एथिक्स कमेटी
लोकसभा की एथिक्स कमेटी, जो भाजपा (BJP) सांसद निशिकांत दुबे द्वारा टीएमसी (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के खिलाफ कैश-फॉर-क्वेरी (पैसे लेकर संसद में सवाल पूछना) के आरोपों की जांच कर रही है, अब अपनी ड्राफ्ट रिपोर्ट पर 9 नवंबर को बैठक करेगी। पहले विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाले पैनल की बैठक सात नवंबर को बुलाई जाने वाली थी।
इससे पहले भी महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) अपने खिलाफ कैश-फॉर-क्वेरी के आरोपों को लेकर 2 नवंबर को लोकसभा एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुई थीं। लेकिन पूछताछ के बीच में ही वह पैनल के विपक्षी सदस्यों के साथ गुरुवार को बैठक से बाहर चली गईं थी।
विपक्षी सदस्यों ने सवाल पूछने पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि टीएमसी (TMC) सांसद से व्यक्तिगत सवाल पूछे गए। बसपा सांसद दानिश अली, जदयू सांसद गिरिधारी यादव और कांग्रेस सांसद उत्तम कुमार रेड्डी उन विपक्षी सदस्यों में शामिल थे, जो बैठक से बाहर चले गए। मोइत्रा ने आरोप लगाया कि उन्हें पैनल से अपमानजनक और व्यक्तिगत सवालों का सामना करना पड़ा।
उन्होंने इस प्रकरण को महाभारत के उस अध्याय का संदर्भ देते हुए ‘कहावतीय वस्त्रहरण (निर्वस्त्र करना)’ के रूप में वर्णित किया, जहां कौरवों ने दरबार में पाडवों की रानी द्रौपदी को अपमानित किया था।

 

इसी सम्बन्ध में महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखते हुए कहा कि बैठक के दौरान उनके साथ अनैतिक, घिनौना, पूर्वाग्रहपूर्ण व्यवहार किया गया। रविवार को भी टीएमसी (TMC) सांसद ने एथिक्स पैनल के प्रमुख विनोद सोनकर के खिलाफ हमला बोला और दावा किया कि जब वह 2 नवंबर को कैश-फॉर- के संबंध में पैनल के सामने पेश हुईं तो भाजपा (BJP) सांसद ने उनसे घटिया, घिनौना अप्रासंगिक सवाल पूछे थे।

 


West Bengal BJP Leader Sukant Majumdar targets TMC Leader Mahua Moitra