20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mamata banerjee News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने क्यों की बीजेपी की तुगलक से तुलना?

ईडी (ED) द्वारा पश्चिम बंगाल (west bengal) के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक के घर पर छापेमारी और एनसीईआरटी (NCERT) के 'इंडिया' को 'भारत' से बदलने की सिफारिशों से भड़की ममता बनर्जी (mamata banerjee) ने केंद्र सरकार और बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा और बीजेपी (BJP) की तुलना मोहम्मद तुगलक (Mohammad tughlaq) से कर डाली। West Bengal CM Mamata Banerjee compared BJP to Mohammad tughlaq

2 min read
Google source verification
Mamata banerjee News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने क्यों की बीजेपी की तुगलक से तुलना?

Mamata banerjee News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने क्यों की बीजेपी की तुगलक से तुलना?

कोलकाता। हाल ही में एनसीईआरटी (NCERT) की एक समिति ने सभी स्कूली पुस्तकों में देश का नाम इंडिया से बदलकर भारत करने की सिफारिश की थी जिससे पूरे देश में चर्चाएं तेज हो गई और कई विपक्षी नेताओं ने समिति की सिफारिशों की कड़ी आलोचना की। अब इस सम्बन्ध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (west bengal cm mamata banerjee) का बयान सामने आया है जिसमे उन्होंने बीजेपी (BJP) की तुलना मोहम्मद तुगलक (Mohammad tughlaq) से की।

इससे पहले पश्चिम बंगाल (west bengal) के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने भी एनसीईआरटी (NCERT) की सिफारिशों को विचित्र और हास्यापद बताते हुए उनकी आलोचना की थी और कहा था कि केंद्र सरकार विपक्षी गठबंधन इंडिया से डर गई हैं।

बीजेपी तुगलक की तरह, इतिहास बदलना चाह रही : ममता
ममता बनर्जी (mamata banerjee) ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अचानक सर्कुलर भेजकर भारत का नाम काटने की बात कही जा रही है, इतना डर क्यों एक नाम में 10 बातें हो सकती हैं। अशोक स्तंभ का प्रयोग हर कोई करता है, समस्या क्या है। उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी (BJP) मोहम्मद बिन तुगलक (Mohammad tughlaq) की तरह हो गई है जो कि इतिहास बदलना चाहती है।
आज वे (भाजपा) सत्ता में हैं, मैं सत्ता में हूं लेकिन हमेशा आप सत्ता में नहीं रहेंगे। हम इतिहास नहीं बदल सकते हैं, वे इतिहास को बदल रहे हैं, पुस्तक के नाम बदल रहे हैं।

इसके बाद ममता बनर्जी (mamata banerjee) ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि योगी जी की लिखी हुई किताबे भेज दी, किसी को पता है उन्होंने क्या लिखा है? यह एक राजनीतिक कैंपेन है और राजनीतिक प्रतिशोध है। हमारे राज्य से 4-5 वर्षों में 4 लाख करोड़ से ज़्यादा कमाकर ले गए, हमारा टैक्स हमें वापस नहीं देंगे? वह तो हमारा पैसा है।

'सबका साथ-सबका विकास' की जगह 'सबका साथ-सबका सत्यानाश'
ईडी (ED) द्वारा ज्योतिप्रिय मालिक के घर छापेमारी को लेकर ममता बनर्जी ने बीजेपी (BJP) पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी (BJP) चुनाव से पहले देशभर में विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ ईडी (ED) की छापेमारी कर गंदा खेल खेल रही है। मेरा सवाल है कि क्या बीजेपी (BJP) के किसी नेता के घर पर एक भी रेड की गई।
इसके बाद ममता ने कहा कि बीजेपी (BJP) कहती है कि वो सबका साथ सबका विकास चाहती है, लेकिन वास्तव में इसका मतलब सबका साथ सबका सत्यानाश हैं। विश्वभारती टैगोर की देन है, फिर भी विश्वविद्यालय को यूनेस्को विरासत का दर्जा मिलने पर पट्टिकाओं में उनका कोई उल्लेख नहीं है।


West Bengal CM Mamata Banerjee compared BJP to Mohammad tughlaq