
WEST BENGAL IIT KGP---आइआइटी खडग़पुर ने बनाया एंटी रैगिंग स्क्वॉयड
BENGAL IIT KGP NEWS-कोलकाता/खडग़पुर.IIT KHARAGPUR में कुछ दिन पहले छात्र की रहस्यमय मौत के बाद प्रशासन ने एंटी रैगिंग स्क्वायड के गठन का ऐलान किया है। खडग़पुर आईआईटी ने औपचारिक अधिसूचना जारी कर रैगिंग रोधी दस्ता बनाने की घोषणा की है। इस गाइडलाइंस में कहा गयाकि आईआईटी परिसर में किसी भी तरह की रैगिंग पूरी तरह से प्रतिबंधित है। रैगिंग की कोई शिकायत मिलने पर यह टीम पूरी शिकायत की जांच करेगी। इसके साथ ही रैगिंग और रैगिंग करने वालो के खिलाफ सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी है। 14 अक्टूबर को खडग़पुर आईआईटी के छात्रावास के कमरे से एक छात्र का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ था। इंजीनियरिंग छात्र के शव की शिनाख्त करने पहुंचे तो लडक़े के पिता ने गंभीर आरोप लगाया था। उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए आईआईटी प्रबंधन पर लापरवाही का भी आरोप लगाया था। उसके बाद परिवार ने सीआईडी जांच या एसआईटी गठन की मांग करते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया था। और मृतक छात्र के परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
हाईकोर्ट ने एक सप्ताह के भीतर मांगी है रिपोर्ट
हाईकोर्ट ने एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया है। कोर्ट ने खडग़पुर नगर थाना प्रभारी को केस डायरी जमा करने का भी निर्देश दिया है। जांच ठीक से चल रही है या नहीं यह देखने के लिए पुलिस अधीक्षक एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को नियुक्त किया गया है। जांच अधिकारी और अधीक्षक के रूप में नियुक्त वरिष्ठ अधिकारी अगले गुरुवार को अदालत में पेश होंगे। कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश राजा शेखर मंथा ने खडग़पुर आईआईटी की भूमिका पर सवाल उठाया था। जस्टिस मंथा ने खडग़पुर आईआईटी को रैगिंग पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश की याद दिलाई थी। उसके बाद खडग़पुर आइआइटी द्वारा सख्त कार्रवाई की गई है और एंटी रैगिंग स्क्वायड का गठन किया गया।
Published on:
15 Nov 2022 11:22 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
