
WEST BENGAL---पूर्व रेलवे की दरभंगा के लिए 2 स्पेशल ट्रेन
BENGAL RAIL NEWS-कोलकाता। पूर्व रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ दूर करने के लिए कोलकाता-दरभंगा, हावड़ा-दरभंगा 2 स्पेशल ट्रेन चलाएगी। पूर्व रेलवे के अनुसार 05233 कोलकाता-दरभंगा (द्वि-साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेन कोलकाता से 15 फरवरी से हर सोमवार, गुरुवार 10.40 पर रवाना होगी। 05235 हावड़ा-दरभंगा (वीकली) स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा से 20 फरवरी से 11.05 बजे प्रत्येक शनिवार को खुलेगी। ट्रेनों की बुकिंग (05233 और 05235) 13 फरवरी से 13.02 बजे उपलब्ध होगी। तत्काल कोटा उपलब्ध होगा। इन स्पेशल ट्रेनों के लिए सामान्य किराया वसूला जाएगा।
--------------
हावड़ा-दीघा के बीच स्पेशल ट्रेन 15 से
दक्षिण-पूर्व रेलवे ने यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए हावड़ा और दीघा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। दक्षिण-पूर्व रेलवे की 11 फरवरी को रिपोर्ट के अनुसार 15 फरवरी से हावड़ा और दीघा दोनों तरफ से स्पेशल ट्रेन चलेगी। 02257हावड़ा-दीघा स्पेशल हावड़ा से रोजाना सुबह 06.50 बजे रवाना होकर उसी दिन 10.15 बजे दीघा पहुंचेगी। वापसी दिशा में 02258 दीघा-हावड़ा स्पेशल प्रतिदिन दीघा से 10.35 बजे खुलेगी जो उसी दिन 13.55 बजे हावड़ा पहुंचेगी। 2 एसी चेयर कार 12 जनरल चेयर कार कोच वाली इस स्पेशल ट्रेन का हावड़ा और दीघा के बीच सांतरागाछी, उलबेडिया, मखाडा, तमलुक, कांथी और रामनगर में ठहराव होगा। दक्षिण-पूर्व रेलवे ने यात्रियों से कोविड-19 महामारी के मद्देनजर यात्रा से पहले और दौरान सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने पर जोर दिया।
Published on:
12 Feb 2021 10:00 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
