
WEST BENGAL---बंगाल सरकार के सहयोग से भूमि उपलब्ध हो तो रेल परियोजनाओं के लिए धन की कमी नहीं-गोयल
BENGAL NEWS-कोलकाता। अगर पश्चिम बंगाल सरकार के सहयोग से भूमि उपलब्ध हो तो रेल परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए धन की कोई कमी नहीं है। केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल ने यह बात कही। गोयल ने १७ फरवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मणिग्राम-निमिता रेलखंड विद्युतीकरण, मालदा के पास रोड अंडरब्रिज और खैराघाट रोड पर 5 रोड ओवरब्रिज (खैराघाट रोड, लालबाग कोर्ट रोड, तेन्या, द्वारका धाम और नालिशपारा स्टेशन), सुजानपारा और बसुदेबपुर स्टेशनों पर 2 फुटओवरब्रिज राष्ट्र को समर्पित किया। केंद्रीय पर्यावरण, वन जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो इस दौरान मौजूद थे। इस अवसर पर गोयल ने कहा कि आज समर्पित सभी परियोजनाएं पश्चिम बंगाल के लोगों को बहुत लाभान्वित करेंगी। उन्होंने कहा कि रेलवे ने अधोसंरचना कार्यों के विकास के लिए 1,9811 करोड़ खर्च किए हैं और 2014-20अवधि के दौरान पश्चिम बंगाल में विभिन्न स्टेशनों में यात्री सुविधाओं के विकास के लिए 710 करोड़। गोयल ने आश्वासन दिया कि यदि राज्य सरकार के सहयोग से भूमि उपलब्ध हो तो परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में १२ किसाान रेल ट्रेनें पहले ही चल चुकी हैं ताकि किसान देश के विभिन्न हिस्सों में अपनी उपज का परिवहन कर सकें और आर्थिक रूप से लाभान्वित हो सकें। पूर्व रेलवे के सीपीआरओ कमलदेव दास ने बताया कि पूर्वी रेलवे महाप्रबंधक मनोज जोशी, अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुख्यालय फेयरली प्लेस से शामिल हुए। इस दौरान हावड़ा और मालदा के डिवीजन रेलवे प्रबंधक भी मौजूद थे।
Published on:
17 Feb 2021 10:03 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
