कोलकाता. कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में राजद नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव काफी देर से पहुंचे, हालांकि, इससे पहले खुद तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी कई बार मंच से इस बात की घोषणा करती रहीं कि तेजस्वी अभी नहीं आए हैं मगर वह जरूर आएंगे। देर से ही सही तेजस्वी यादव रैली में पहुंचे और जब मंच पर बोलने का मौका मिला तो उन्होंने मोदी सरकार और पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया, साथ ही उन्होंने टीएमसी की रैली में देर से आने की वजह भी लोगों से कही।
तेजस्वी ने आते ही सबसे पहले लोगों को अभिवादन किया और देर से आने की वजह बताई कि हमको आने में इसलिए देरी हो गई क्योंकि हमारे ऊपर मोदी और अमित शाह की कृपा थी। उनकी वजह से हम आने में देर हो गए, अगर उनसे समझौता कर लो, आपने उनसे हाथ मिला लिया तो आपकी गिनती राजा हरिशचंद्र में होगी लेकिन अगर आपने उनसे सवाल पूछे और उनके वादे गिनाओगे, लडऩे का काम करोगे, देश को जोडऩे का काम करोगे, सांप्रदायिक शक्तियों के सामने घुटना नहीं टेकोगे, तो ईडी और सीबीआई जो उनके अलायंस पार्टनर हैं, उनके सहयोग से वह आपको दबाने का काम करेगा, मगर हम डरने वाले नहीं हैं। हमारे पिता को साजिश के तहत जेल भेजने का काम किया गया, मगर हमलोगों ने झूकने का काम नहीं किया, हमें देश बचाना है। ममता बनर्जी ने बंगाल में जो कमान थामने का काम किया है, यहां बंगाल में जो आपने उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया है, उसके लिए हम अपने और पिता की तरफ से आपको धन्यवाद देता हूं।
तेजस्वी ने कहा कि आप लोग कहते हैं न बंगाल में लड़बो, करबो और जीतबो रे, बिहारी में कहें तो लड़ेके बा, करे के बा… जीते के बा.. इसलिए सब लोगों को एकजुट होने की जरूरत है। यहां बात चौकीदार की हो रही थी, तो हम बता दें कि अगर मोदी जी आप चौकीदार हैं तो इस देश की जनता थानेदार है।