5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिसकर्मी की मदद से घर में भूला एडमिट कार्ड आया, दे पाई परीक्षा

पुलिसकर्मी की मदद से घर में भूला एडमिट कार्ड आया, दे पाई परीक्षा

less than 1 minute read
Google source verification
पुलिसकर्मी की मदद से घर में भूला एडमिट कार्ड आया, दे पाई परीक्षा

पुलिसकर्मी की मदद से घर में भूला एडमिट कार्ड आया, दे पाई परीक्षा

पुलिसकर्मी की मदद से घर में भूला एडमिट कार्ड आया, दे पाई परीक्षा

- सहायक उपनिरीक्षक अमित दास की हो रही सराहना

हावड़ा
हावड़ा में हॉयर सेकेण्डरी की परीक्षा देने पहुंची एक छात्रा अपना एडमिट कार्ड घर में भूल गई। जिसकी वजह से स्कूल प्रबंधन ने उसे परीक्षा केन्द्र में प्रवेश देने से इंकार कर दिया। उसने इसकी सूचना वहां मौजूद पुलिस को दी। जिसके बाद गोलाबाड़ी ट्राफिक गार्ड (यातायात विभाग) के सहायक उपनिरीक्षक अमित दास दुपहिया लेकर सलकिया स्कूल रोड से टिकियापाड़ा पहुंचे और छात्रा का एडमिट कार्ड ले जाकर परीक्षा केन्द्र पर दिया। उन्होंने एेसा नहीं किया होता तो छात्रा रूखशार खातून सेंटर पर पहुंच कर भी परीक्षा नहीं दे पाती। घटना हावड़ा के सलकिया एएस हाई स्कूल की है। छात्रा रूखशार ने बताया कि वह एडमिट कार्ड घर में भूल गई। जिस समय उसे पता चला उस समय साढ़े नौ बज चुके थे। उसने इसकी जानकारी वहां मौजूद पुलिस को दी। पुलिसकर्मी टिकियापाड़ा पहुंचे। जहां उसका भाई एडमिट कार्ड लेकर पहुंच गया था। पुलिसकर्मी उसके भाई को दुपहिया पर बैठाकर परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे। जिसके बाद उसे परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति मिल गई। छात्रा के भाई ने सहायक उपनिरीक्षक अमित दास के कार्य की सराहना की। सहायक उपनिरीक्षक अमित दास ने कहा कि छात्रा के भविष्य का सवाल था इसलिए उन्होंने तत्परता दिखाई। छात्रा टिकियापाड़ा की रहने वाली है। वह किग्स रोड जनता आदर्श फॉर गल्र्स में पढ़ती है।