
25 बच्चे हुए फूड पॉइजनिंग का शिकार
कोंडागांव। 25 children victims of food poisoning in Kondagaon: जिला मुख्यालय स्थित पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास में निवासरत 25 छात्रवासी बच्चे सोमवार की सुबह खाना खाने के बाद एक साथ अचानक बीमार पड़ने लग गए।
इसके बाद बच्चों को तत्काल जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, समय पर मिले उपचार के बाद अधिकांश बच्चों को डिस्चार्ज कर दिया गया। फिलहाल जिला अस्पताल में चार बच्चों का उपचार जारी है। बता दें कि, जिला मुख्यालय स्थित पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास में 137 विद्यार्थी रहकर पढ़ाई करते हैं।
सोमवार सुबह इन बच्चों को खाने में करेला और आलू की सब्जी के साथ चावल दिया गया था। छात्रावास अधीक्षक बृजलाल नाग ने बताया कि, खाना खाने के बाद एक-एक कर 25 बच्चे बीमार पड़ गए। अधिकांश बच्चे सिरदर्द और बुखार की शिकायत कर रहे थे। वहीं कुछ बच्चों को उल्टी और दस्त की शिकायत थी इन बच्चों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार (Kondagaon Hindi News) के बाद 25 में से 21 बच्चे ठीक हो गए, जिन्हें बेडरेस्ट के लिए उनके घर भेज दिया गया। वहीं जिला अस्पताल में अभी भी चार बच्चों का इलाज जारी है। जिनमें कामेश्वर बघेल, बैजन सोरी, दिनेश मरकाम, देवेन्द्र कश्यप शामिल हैं।
मामला फूड पॉइजनिंग का लग रहा है,बच्चे उल्टी-दस्त और बुखार से पीड़ित है फिलहाल सभी बच्चों की स्थिति अभी ठीक है। वही मामले के संबंध में जानकारी लेने सहायक आयुक्त ट्राईबल से संपर्क साधने का प्रयास किया गया पर उन्होंने अपना फोन ही 9CG Hindi News) रिसीव नहीं किया। स्थिति सामान्य हो गई है। - डॉ.राजेश बघेल, जिला हॉस्पिटल
Published on:
20 Sept 2023 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
