
स्मार्ट आंगनबाड़ी निर्माण कार्य में लापरवाही (Photo source- Patrika)
Anganwadi News: नारायणपुर जिले में स्मार्ट आंगनबाड़ी योजना के नाम पर करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का मामला सामने आने के बाद अंतत: प्रशासन हरकत में आया है। लगातार हो रही शिकायतों के बाद जैनम कंस्ट्रक्शन, बाजार पारा, गीदम (जिला दंतेवाड़ा) के खिलाफ नारायणपुर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
ज्ञात हो कि स्मार्ट आंगनबाड़ी योजना अंतर्गत बीएसपी सीएसआर मद से स्वीकृत 12 आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण हेतु प्रति केंद्र 15 लाख रुपए की दर से कुल 1.80 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई थी। टेंडर प्रक्रिया के तहत सबसे कम दर देने के आधार पर जैनम कंस्ट्रक्शन को कार्यान्वयन एजेंसी नियुक्त किया गया, जिसे 1.49 करोड़ रुपए की राशि अग्रिम रूप से प्रदाय की गई।
शिकायतों के अनुसार फर्म द्वारा कार्य गुणवत्ता और अनुबंध की शर्तों के अनुरूप नहीं किया गया। जांच समिति ने 12 केंद्रों का निरीक्षण किया, जिसमें केवल 40.08 लाख रुपए के कार्य ही वास्तविक रूप से किए पाए गए, शेष लगभग 1 करोड़ रुपए की राशि में भारी अनियमितता उजागर हुई।
टेमरूगांव, भरण्डा, हुच्चाकोट, गुरिया, कनेरा, खड़कागांव, केरलापाल, खोड़गांव, परलभाट, बिंजली, खैराभाट और अंजरेल। इन सभी स्थानों पर कार्य लागत वास्तविकता से बहुत कम पाई गई।
इसके बाद भी प्रशासन द्वारा लंबे समय तक कार्यवाही टालने की कोशिश की जाती रही। लेकिन पत्रिका द्वारा इस मुद्दे को बार-बार प्रमुखता से उठाए जाने और भ्रष्टाचार की परतें उजागर करने के बाद आखिरकार प्रशासन ने कार्रवाई की दिशा में कदम बढ़ाया।
कलेक्टर के आदेश पर जैनम कंस्ट्रक्शन के विरुद्ध शासकीय राशि के दुरुपयोग का मामला दर्ज किया गया है। अब पुलिस द्वारा आगे की कानूनी प्रक्रिया की जा रही है।
पत्रिका लगातार इस मामले में आवाज उठाकर शासन-प्रशासन को जवाबदेह बनाने का कार्य करता रहा है। यह कार्रवाई पत्रकारिता की सार्थकता और जनता के हित में समाचार की ताकत को एक बार फिर दर्शाती है।
जांच रिपोर्ट में जिन केंद्रों में कार्य हुआ पाया गया, सूची इस प्रकार है।
एनएल पटेल,सीइओ जनपद पंचायत नारायणपुर: कलेक्टर के निर्देशन के स्मार्ट आंगनबाड़ी मामले में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे इससे सबन्धित फर्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
Published on:
04 Jun 2025 01:57 pm

बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
