Kondagaon News : जिला मुख्यालय के ग्राम पंचायत कुल्हाड़गांव में अन्य गांव के एक व्यक्ति के द्वारा 11 एकड़ जमीन का राजस्व पट्टा बना लिया गया है। जिसकी जानकारी पंचायत तक को नहीं थी जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को वह पंचायत को लगी तो उन्होंने इस पट्टे का विरोध करते हुए ग्रामसभा में प्रस्ताव पारित कर पट्टा निरस्त करने तहसीलदार को आवेदन किया। बावजूद इसके अबतक कोई कार्यवाही नहीं हो पाने के चलते ग्रामीण बड़ी संख्या में कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे थे। ग्रामीणों ने कहा कि, गांव के बड़े-बुजुर्गों को भी पता नहीं है यह पट्टा कब बना और पंचायत से कब एनओसी दी गई बावजूद इसके राजस्व पट्टा बना दिया गया है।