
BJP को बड़ा झटका :
Chhattisgarh news: बीजापुर। सोमवार को स्थानीय विधायक निवास में भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता रहे टंकेश्वर कुमार देवांगन, धीसुराम यादव, सुरज मंडावी, निरूपेन्द विश्वास अनुज समरथ, राहुल नायक, विजय नायक, महेश कुंजाम, राजू कुंजाम, सुकराम, संदीप हपका, एलियास खान ने कांग्रेस की रीति नीति एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बीजापुर के विधायक विक्रम मण्डावी के द्वारा क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस का दामन थाम लिया।
विधायक विक्रम मण्डावी ने कहा
कांग्रेस नेताओं ने भाजपा से कांग्रेस प्रवेश करने वाले सभी 12 लोगों को कांग्रेस पार्टी का गमछा पहना कर पार्टी में विधिवत प्रवेश कराया। इस मौक़े पर बीजापुर के विधायक विक्रम मण्डावी ने कांग्रेस पार्टी में नवप्रवेशित कार्यकर्ताओं का पार्टी में स्वागत करते कहा कि इससे पार्टी को और मजबूती मिलेगी। एक सवाल के जवाब में विधायक विक्रम मण्डावी ने कहा कि भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर से पहले तीन प्रभारियों की नियुक्ति कर चुकी है और वे सभी फ्लॉप हुए है। ओम माथुर भी फ्लॉप होकर वापस जाएंगे।
यह रहे मौजूद
इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष लालू राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, रावतिया उद्दे, लाल राठी, ज्योति कुमार, राजेश जैन, जितेंद्र हेमला, पुरुषोत्तम सल्लुर, मनोज अवलम कामेश मोरला, के शंकर खटबीना, सदाशिव राना, बलराम कोरसा सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद थे।
रायपुर छत्तीसगढ़ today
chhattisgarh news
Raipur today news hindi live
raipur news today
chhattisgarh news
Cg today news hindi live today
Cg today news hindi live
छत्तीसगढ़ की ताजा खबर आज
छत्तीसगढ़ रायपुर का ताजा समाचार
Published on:
30 May 2023 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
