28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जन्मदिन बना आखिरी दिन: दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करने गए 3 युवक डैम में डूबे

- डैम के पास दोस्त का बर्थडे पार्टी मनाना पड़ा भारी - गोताखोरों व ग्रामीणों ने दो शव निकाले, तीसरा युवक लापता

2 min read
Google source verification
kondagaon_news.jpg

कोण्डागांव. छत्तीसगढ़ के जिला मुख्यालय से तकरीबन 5 किलोमीटर दूर संबलपुर चारगांव डैम के पास शहर के कुछ युवाओं को अपने एक दोस्त का बर्थडे पार्टी मनाना भारी पड़ गया। इनमें से दो ने अपनी जान गंवा दी जबकि एक युवक लापता है। सूत्रों के मुताबिक रोजगारी पारा निवासी आमोक सिंह ठाकुर का बर्थ डे मनाया जाना था। इसके लिए आमोक व उसके 7 अन्य दोस्त चारगांव डैम पहुंचे थे। डैम में नहाते हुए आमोक, कामरान अंसारी व सरगीपाल निवासी वत्सल सेन गहरे पानी की ओर चले गए। कुछ ही देर में वे डूबने लगे।

दर्दनाक! महिला के सिर पर पत्थर पटक कर बेरहमी से की हत्या, गैंगरेप की आशंका

बताया जाता है कि वहां मौजूद अन्य साथी भी तैरना नही जानते थे। उन्होंने मदद के लिए गुहार भी लगाई लेकिन तत्काल कोई मदद नही मिल सकी। जब तक ग्रामीण वहां पहुंचते तब तक देर हो चुकी थी। इस दौरान परिजनों ने हादसे की जानकारी पुलिस दी। पुलिस व होमगार्ड के तैराक वहां पहुंचे व कुछ ही देर में उन्होंने आमोक व कामरान का शव बाहर निकाल लिया। इधर वत्सल की खोजबीन की गई उसका शव नहीं मिल सका। अंधेरा घिर जाने की वजह से रेस्क्यू टीम ने अपना आपरेशन बंद कर दिया।

किसानों को कर्जदार बनाकर जमीन हड़पने वाला गिरोह सक्रिय, 22 लोग हुए शिकार

इकलौती संतान थे आमोक व कामरान
इस हादसे में मृतक आमोक ठाकुर व कामरान अंसारी माता पिता की इकलौती संतान थे। इसमें कामरान के पिता की हाल ही में मौत हुई है। दोनों ही परिवारों के लिए यह हादसा दर्दनाक साबित हो रहा है। रोजगारी पारा में तो माहौल गमगीन हो गया है। परिजन से मिली जानकारी के मुताबिक यह सभी लोग सुबह से ही डैम की ओर गए हुए थे। दोपहर तक जब वे वापस नहीं लौटे तब इनकी खोज खबर लेनी चाही। मौके पर पहुंचे लोगों को इनके कपड़े व सामान डैम किनारे मिले।